Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Gemini Live launched and you can talk to the AI tool as if its a human

इंसानों की तरह अब AI से होंगी बातें, इन फोन्स में मिलेगा Google Gemini Live का सपोर्ट

गूगल के AI टूल Gemini AI को बड़ा अपग्रेड मिला है। कंपनी ने अपने Made by Google इवेंट में Gemini Live लॉन्च कर दिया है और यूजर्स अपनी पसंदीदा आवाज में AI से बातें कर सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने बीते मंगलवार को Made by Google इवेंट में Pixel 9 सीरीज और कई डिवाइसेज लॉन्च किए। इसके अलावा कंपनी ने अपने Gemini AI टूल को बड़ा अपग्रेड दिया है और Google Gemini Live लॉन्च कर दिया गया है। इस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल के साथ यूजर्स इंसानों की तरह ही बातें कर पाएंगे और ढेर सारे काम करवा सकेंगे।

गूगल ने बताया है कि सबसे पहले इसके Pixel लाइनअप को Google Gemini Live का सपोर्ट और ऐक्सेस दिया जाएगा। बाद में इसे बाकी यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है। यह टूल अंग्रेजी भाषा में इंसानों से बातें कर सकता है और AI को बिना कोई टेक्स्ट कमांड दिए बोलने भर से आसानी से काम किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि Gemini Live पिछली बातों को याद रख सकता है और उसके आधार पर रिजल्ट्स दिखाता है।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, धूम मचाने आए चार नए मॉडल्स; इतनी है कीमत

कई खास फीचर्स ऑफर करता है टूल

गूगल का Gemini Live AI डाटा की प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट्स दिखाता है। कंपनी ने साफ किया है कि यूजर्स को डाटा लीक जैसे किसी भी खतरे का डर नहीं है। यूजर्स को 10 अलग-अलग वॉइसेज मिल जाती हैं, जिनमें से वे अपनी पसंदीदा आवाज का चुनाव कर सकते हैं और उसमें गूगल के AI टूल से बात कर सकते हैं। यह मल्टीमॉडल इनपुट सपोर्ट के साथ टेक्स्ट, वॉइस और इमेजेस सभी को समझ सकता है।

यूजर्स को लेटेस्ट Gemini Live का ऐक्सेस जीमेल और गूगल मेसेजेस ऐप में भी दिया गया है। यूजर्स आसानी से फोटो को इन ऐप्स में ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे। इसके अलावा उन्हें आसान कमांड्स देने पर बदले में सही जानकारी दी जाएगी और वे यूट्यूब वीडियोज से जुड़ी जानकारी भी जुटा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro 2 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत

Gemini Live यूज करने के लिए क्या करना होगा?

जो यूजर्स Gemini Live और इसके एडवांस्ड फीचर्स ऐक्सेस करना चाहते हैं, उन्हें Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फिलहाल यह सब्सक्रिप्शन फीस 20 डॉलर (करीब 1,678 रुपये) रखी गई है। फ्री यूजर्स को Gemini का ऐक्सेस जरूर दिया जा रहा है लेकिन वे सभी एडवांस्ड फीचर्स नहीं इस्तेमाल कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें