Flipkart ने केवल 11 रुपये में बेचा iPhone 13, इसके बावजूद नाराज हैं ग्राहक
फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप पर लिमिटेड टाइम के लिए एक नामुमकिन सी दिखने वाली डील ऑफर की। प्लेटफॉर्म ने केवल 11 रुपये में iPhone 13 ऑफर किया लेकिन ग्राहक इस डील को लेकर नाराज हैं।
फेस्टिव सीजन से पहले फेस्टिव सेल का दौर शुरू हो रहा है और Flipkart Big Billion Days Sale की डील्स का खुलासा हुआ है। कंपनी ने 23 सितंबर की शाम iPhone 15 सीरीज के सेल प्राइस की जानकारी दी और इसके अलावा एक खास डील भी ऑफर की थी। प्लेटफॉर्म ने टीज किया था कि रात 11 बजे ग्राहकों को केवल 11 रुपये में iPhone 13 खरीदने का मौका मिलेगा। 11 रुपये में iPhone 13 वाली इस डील के बाद ग्राहकों की नाराजगी देखने को मिल रही है।
फ्लिपकार्ट अपनी सेल के बारे में हाइप क्रिएट करने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के इवेंट लाता रहता है। इसी क्रम में 11 रुपये में iPhone 13 की डील ऑफर की गई। हालांकि, ज्यादातर ग्राहक इस बात से नाराज हैं कि उनमें से किसी को भी इस डील का फायदा नहीं मिला। कई ग्राहकों ने दावा किया कि इस तरह की कोई डील कभी Flipkart पर आई ही नहीं और यह पूरी तरह एक स्कैम था।
लंबे वक्त तक ऐप में दिखाया गया डील बैनर
शॉपिंग प्लेटफॉर्म के ऐप पर लंबे वक्त तक 11 रुपये में iPhone 13 का बैनर दिखाया गया और ढेरों ग्राहक इस मौके का इंतजार कर रहे थे। हालांकि ढेर सारे ग्राहक जब तय वक्त पर इस ऑफर का फायदा लेने पहुंचे तो डिवाइस आउट-ऑफ-स्टॉक दिख रहा था। कई ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि यह फोन 11 रुपये में कभी सेल के लिए आया ही नहीं और यह सिर्फ मार्केटिंग का एक तरीका था। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर दिखी ग्राहकों की नाराजगी
X (पहले Twitter) पर ग्राहकों ने बताया कि वे तय वक्त से पहले ही सेल का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही डील लाइव हुई केवल इस फोन की कीमत बदली लेकिन Buy Now का विकल्प ही नहीं दिखाया गया। उन्हें केवल दो विकल्प 'Notify Me' और 'Add Wishlist' ही दिखते रहे और वे 11 रुपये में डिवाइस नहीं खरीद सके। कई ग्राहकों ने इस डील को स्कैम बताया और कहा कि किसी भी भी सस्ता आईफोन ऑफर नहीं किया गया।
एक ग्राहक ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि वह केवल 11 रुपये में iPhone 13 ऑर्डर करने में सफल रहा। हालांकि, बाकियों ने इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई पर सवाल उठाए और कहा कि यह एडिटेड स्क्रीनशॉट है। फ्लिपकार्ट ने इसपर कोई भी टिप्पणी नहीं की है लेकिन ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से ऑफर की जाने वाली ऐसी डील्स को लेकर नाखुश और नाराज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।