Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Big Billion Days Sale teaser reveals an offer to buy Pixel 8 under 40000 rupees

Flipkart Sale की डील का खुलासा; ₹40 हजार से कम में मिलेगा ₹75,999 वाला फोन

Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days शुरू होने जा रही है। सामने आया है कि इस सेल के दौरान ग्राहक Google Pixel 8 को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर कर सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:30 AM
share Share

त्योहारों का सीजन आने वाला है और उससे पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days शुरू होने जा रही है। यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी और चुनिंदा डिवाइसेज को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। खुलासा हुआ है कि ग्राहक इस सेल के दौरान करीब 76,000 रुपये कीमत पर लॉन्च हुए Google Pixel 8 को 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे।

अगर क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के अलावा दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Google Pixel 8 पर मिल रहा डिस्काउंट आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस डिवाइस में गूगल का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में गूगल ने ढेरों AI फीचर्स का सपोर्ट दिया है। इस फोन को लॉन्च के वक्त प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया था और अब इसपर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिलने जा रहा है।

 

ये भी पढ़े:Flipkart Big Billion Days Sale: बाकियों से पहले ऐसे मिलेगा फायदा, बैंक ऑफर्स भी

लॉन्च के बाद से सबसे कम कीमत पर मिलेगा Pixel 8

गूगल के Pixel 8 लाइनअप को भारतीय मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 75,999 रुपये रखी गई थी। अब सामने आया है कि Flipkart Big Billion Days Sale में इसे 40 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह जानकारी सेल टीजर से पता चली है।

इन स्पेसिफिकेशंस के चलते खास है Google Pixel 8

Pixel 8 में 6.2 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP मेन और 12MP सेकेंडरी सेंसर्स मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

ये भी पढ़े:Amazon और Flipkart के साथ मिलकर Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियों ने तोड़े कानून

गूगल के इस डिवाइस में 4575mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिसे 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 18W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें