Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Big Billion Days Sale Here is how to get early access for free with plus membership

Flipkart Big Billion Days Sale: बाकियों से पहले ऐसे मिलेगा फायदा, खास बैंक ऑफर्स भी

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days 2024 Sale महीने के आखिर में 27 सितंबर से शुरू हो रही है। हालांकि, अगर आप बाकियों से पहले इसका ऐक्सेस चाहते हैं तो फ्री में प्लस मेंबरशिप ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

त्योहारों से पहले लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फेस्टिव सेल का दौर शुरू होने जा रहा है और Big Billion Days Sale 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस सेल की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है और इसमें अलग-अलग कैटेगरीज के ढेर सारे प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदे जा सकेंगे। खास बात यह है कि आपको सेल का फायदा बाकियों से पहले मिल सकता है। आइए इसका तरीका जानते हैं।

भले ही सभी ग्राहकों के लिए सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही हो लेकिन Flipkart Plus मेंबर्स के लिए इसका एक्सक्लूसिव ऐक्सेस 26 सितंबर से मिलने लगेगा। यानी कि अगर आप Plus मेंबर हैं तो बाकियों से पहले सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकेंगे। खास बात यह है कि Flipkart Plus मेंबर बनने के लिए आपको अलग से किसी सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:Amazon पर आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, इन यूजर्स को पहले मिलेंगे खास ऑफर्स

आसानी से Plus मेंबर बन सकते हैं आप

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीददारी करने की स्थिति में सुपर कॉइन्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल डिस्काउंट पाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपने बीते एक साल में प्लेटफॉर्म से खरीददारी की है और आपके पास 200 से ज्यादा सुपर कॉइन्स जमा हो गए हैं तो आप Plus मेंबर बना दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपने पिछले 365 दिनों में चार बार खरीददारी की है तो आप Plus प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

Free में ऐसे क्लेम करें Plus मेंबरशिप

- सबसे पहले आपको शॉपिंग ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और ओपेन करना होगा।

- इसके बाद सबसे नीचे अकाउंट आइकन पर टैप करें।

- सबसे ऊपर बाईं ओर आपका नाम और उसके नीचे Plus मेंबरशिप का स्टेटस दिखेगा। इसपर टैप करे।

- अगर आप Plus मेंबर नहीं हैं लेकिन इसके लिए एलिजिबल हैं तो स्क्रीन पर 'Join Plus Membership for Free' विकल्प दिखाया जाएगा।

- इस बैनर पर टैप करते ही आप Plus मेंबर बन जाएंगे और अकाउंट सेक्शन में नाम के नीचे Plus member लिखा नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 के खास फीचर्स के पीछे भारतीय इंजीनियर्स का हाथ, इन्होंने लहराया परचम

फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप ऐक्टिवेट करने की जानकारी आपको SMS के जरिए भी मिल जाएगी। सेल के अर्ली ऐक्सेस के अलावा आपको हर खरीददारी पर 100 रुपये खर्च करने की स्थिति में 2 सुपर कॉइन्स मिलेंगे। वहीं, नॉन-प्लस मेंबर्स को हर 100 रुपये खर्च करने पर एक सुपर कॉइन मिलता है। अगर आप जमकर खरीददारी करते हैं तो आपको Flipkart Premium मेंबर बना दिए जाएंगे। वहीं, अगर आप 499 रुपये खर्च करें तो आपको कई बेनिफिट्स के साथ VIP मेंबरशिप मिल सकती है।

सेल में मिलेगा खास बैंक ऑफर्स का फायदा

Big Billion Days Sale में खास छूट का फायदा देने के लिए Flipkart ने इस बार HDFC Bank के साथ पार्टनरशिप की है। अगर ग्राहक HDFC Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आसान EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को चुनिंदा कैशबैक ऑप्शंस भी दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें