Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musks x ordered to pay rupees 5 crore to employee fired for not responding to email

Elon Musk की कंपनी को लगा बड़ा झटका, एक्स-एम्प्लॉयी को देने होंगे 5 करोड़ रुपये

एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट X को एक एम्प्लॉयी को नौकरी से निकालना काफी महंगा पड़ गया है। इस मामले में आयरलैंड की वर्कप्लेस रिलेशन्स कमीशन ने X को मुआवजे के तौर पर 602,640 डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपये) देने का फैसला सुनाया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 01:33 AM
share Share

एलन मस्क (Elon Musk) की माइक्रोब्लॉगिंग साइट X को एक एम्प्लॉयी को नौकरी से निकालना काफी महंगा पड़ गया है। फॉरचून की रिपोर्ट के अनुसार मस्क के टेकओवर के बाद X (ट्विटर) ने दिसंबर 2022 में गैरी रूनी नाम के कर्मचारी को गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने के वक्त गैरी कंपनी में काफी सीनियर पद पर थे। इस मामले में आयरलैंड की वर्कप्लेस रिलेशन्स कमीशन ने X को मुआवजे के तौर पर गैरी को 602,640 डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपये) देने का फैसला सुनाया है। गैरी साल 2013 से X (ट्विटर) में काम कर रहे थे।

लंबे समय तक काम करने के लिए भेजा था ईमेल
नवंबर 2022 में मस्क के एक्स ने X टेकओवर के तुरंत बाद ईमेल भेजा, जिसमें कर्मचारियों से हाई इंटेंसिटी पर लंबे समय तक काम करने या एक बड़ा पेआउट लेने के लिए कहा गया था। गैरी रूनी सहित कर्मचारियों को काम के नए माहौल को स्वीकार करने और ईमेल पर 'हां' पर क्लिक करने के लिए एक दिन का समय दिया गया था। दूसरी तरफ वर्कप्लेस रिलेशन्स कमीशन को एक्स ने बताया कि कंपनी के नए मालिक मस्क के ईमेल में नई वर्क पॉलिसी को अक्सेप्ट करने के लिए दिए गए बॉक्स पर टिक न कर पाने वाले एम्प्लॉयीज ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया था।

ये भी पढ़े:बिना पासवर्ड के होगा लॉगिन, X (Twitter) में मिलने लगा खास पास-की फीचर

हालांकि, आयरलैंड के वर्कप्लेस रिलेशन्स कमीशन ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया और फैसला सुनाया कि ईमेल के जवाब में 'हां' पर क्लिक न करना इस्तीफे की वजह नहीं हो सकता। शिकायतकर्ता के वकील बैरी केनी ने कहा, 'मस्क या वास्तव में किसी भी बड़ी कंपनी के लिए देश या अधिकार क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना ठीक नहीं है। मुआवजे की रकम मामले की गंभीरता को दर्शाता है।' बताते चलें कि एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण किया। कंपनी पर टेकओवर करने के तुरंत बाद उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और बचे हुए कर्मचारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया था।

(Photo: Capital)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें