एलन मस्क का बड़ा फैसला, AI कंपनी को बेचा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X elon musk sells social media platform x to his own ai company xai, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk sells social media platform x to his own ai company xai

एलन मस्क का बड़ा फैसला, AI कंपनी को बेचा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X

एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने 33 बिलियन डॉलर के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अधिग्रहण कर लिया है। डील में 12 बिलियन डॉलर का ऋण शामिल है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क का बड़ा फैसला, AI कंपनी को बेचा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X बिक गया है। एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने 33 बिलियन डॉलर के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अधिग्रहण कर लिया है। मस्क ने X पोस्ट में लिखा, ‘xAI ने ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में X का अधिग्रहण किया है। इस कॉम्बिनेशन में xAI की वैल्यू 80 बिलियन डॉलर और X की वैल्यू 33 बिलियन डॉलर है। डील में 12 बिलियन डॉलर का ऋण शामिल है, जिससे एक्स का ओवरऑल वैल्यूएशन 45 बिलियन डॉलर हो जाता है। दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से xAI तेजी से दुनिया के टॉप AI लैब्स में से एक बन गया है, जो जबर्दस्त स्पीड और लेवल पर मॉडल और डेटा सेंटर बना रहा है।'

आपस में जुड़ा है xAI और X का भविष्य

मस्क ने आगे कहा, 'xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने का कदम उठा रहे हैं'। यह अधिग्रहण AI प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बीच हुआ है, जिसमें मस्क xAI को 'सत्य की खोज' (truth-seeking) करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लिस्ट में सबसे आगे रखने की कोशिश में लगे हैं।

यूजर्स को मिलेगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरियंस

2023 में लॉन्च किए गए xAI ने Grok को इंट्रोड्यूस किया है। Grok, X में इंटीग्रेटेड एक AI चैटबॉट है, जो रियल-टाइम रिस्पॉन्स देता है और ऑनलाइन डिबेट में शामिल होता है। मस्क ने Grok को "वोक AI" के विकल्प के रूप में मार्केट किया है। मस्क ने कहा कि एक्सएआई की कटिंग-एज एआई कैपेबिलिटी एक्स के 600 मिलियन से अधिक यूजर बेस के साथ मिलकर ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा सार्थक एक्सपीरियंस देगी।

ये भी पढ़ें:अब Android फोन में मिलेगा iPhone वाला फीचर, 200MP कैमरा के साथ आएगा Vivo फोन

एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस डील के बारे में मस्क के ऑप्टिमिज्म को दोहराते हुए पोस्ट में लिखा कि भविष्य इससे बेहतर नहीं हो सकता। बताते चलें कि एक्स ने हाल ही में नई इक्विटी में लगभग 1 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे इसकी वैल्यूएशन मस्क के 2022 के खरीद प्राइस के करीब पहुंच गया है। प्लेटफॉर्म उनके अधिग्रहण के बाद से ऐड रेवेन्यू ग्रोथ के अपने पहले साल के लिए भी तैयार है।

(Photo: menosfios)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।