Easyfone Royale 4G Review: घर के 'बड़ों' के लिए परफेक्ट फोन की तलाश खत्म, कमाल के हैं फीचर्स
बड़े-बुजुर्गों के लिए मॉर्डर्न इस्तेमाल कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं और इसीलिए easyphone के तौर पर उनके लिए खास सॉल्यूशन तैयार किया गया है। हमने करीब एक महीने तक easyphone Royale 4G की टेस्टिंग की और रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
भले ही यंग जेनरेशन को बड़ी स्क्रीन और इनोवेटिव फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पसंद आ रहे हों, लेकिन आज भी लाखों लोग ऐसे हैं जो टच-स्क्रीन स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करना चाहते। हम बात कर रहे हैं, घर के बड़े-बुजुर्गों की जिनके लिए सही फोन का चुनाव करना अक्सर बहुत मुश्किल हो जाता है। इनका ख्याल रखते हुए भारतीय टेक कंपनी SeniorWorld की ओर से easyphone रेंज ऑफर की जा रही है। इस रेंज को खास तौर से उम्रदराज लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। हमने easyphone Royale 4G को लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया और अब इसका लॉन्ग-टर्म रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
मार्केट में उम्रदराज और बुजुर्ग लोगों के लिए ज्यादा फोन नहीं डिजाइन किए जाते, ऐसे में हमें भी Royale 4G से बहुत उम्मीदें नहीं थीं लेकिन इस डिवाइस ने हर मामले में प्रभावित किया। बुजुर्गों को आम तौर पर छोटा फीचर फोन थमा दिया जाता है और उन्हें ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमने रिव्यू के लिए डिवाइस दो सप्ताह तक एक बुजुर्ग को दिया और उनकी राय जानने की कोशिश भी की। उनकी वे सभी दिक्कतें easyphone Royale 4G के साथ दूर हो गईं, जो उनके पुराने साउथ कोरियन ब्रैंड वाले फीचर फोन में आ रही थीं।
दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी और डिजाइन
Royale 4G फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होने वाला एक फीचर फोन है और मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आता है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है, जिससे फोन बुजुर्गों के हाथ से गिरने पर टूटने का डर ना रहे। हाथ में पकड़ते ही समझ आता है कि रिमूवेबल बैटरी के बावजूद यह फोन ठोस और मजबूत प्रीमियम बिल्ड ऑफर करता है। इसके अलावा फ्लिप मैकेनिज्म भी मजबूत है और डिजाइन के मामले में भी यह स्टाइलिश लगता है। दो डिस्प्ले और बड़े साइज के की-पैड बटन्स के अलावा इसमें टॉर्च और SOS बटन भी दिया गया है। फोन का स्पीकर लाउड है और यह 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर बनाता है इस फोन को खास
किसी फीचर फोन की सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा, तो हर किसी का चौंकना लाजिमी है और ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ। Royale 4G का हार्डवेयर ही नहीं, बल्कि इसका सॉफ्टवेयर और फीचर्स डिवाइस को बुजुर्गों के लिए परफेक्ट बना देते हैं। इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट्स तो मिलते ही हैं, ढेर सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जरूरत बुजुर्गों को पड़ सकती है और उनका आसान ऐक्सेस डेडिकेटेड हॉट-कीज के साथ मिलता है।
आम तौर पर किसी फीचर फोन को रिव्यू करने में हमें ज्यादा वक्त नहीं लगता लेकिन Royale 4G अलग है। इसमें मौजूद फीचर्स की अच्छे से टेस्टिंग में हमें उतना ही वक्त लगा, जितना किसी स्मार्टफोन को रिव्यू करने में लगता है। इस फोन की सेटिंग्स को CareTouch ऐप के जरिए बदला जा सकता है और नया कॉन्टैक्ट ऐड करने से लेकर पुराना डिलीट करने जैसे विकल्प बिना फोन को हाथ लगाए मिल जाते हैं। हमने इस ऐप की टेस्टिंग की और अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
क्या है CareTouch App का फायदा?
ऐसा कई बार होता है कि बुजुर्गों के फोन में कोई सेटिंग बदल जाती है और उन्हें परेशान होना पड़ता है। इस स्थिति में अगर आप ऑफिस में या फिर किसी दूसरे शहर में हैं तो फोन की सेटिंग्स में बदलाव नहीं कर पाते। SilverWings CareTouch ऐप इसी अंतर को खत्म करता है और easyphone का ऐक्सेस आपको दूर बैठे मिल जाता है। यानी कि आप बिना easyphone को हाथ लगाए, CareTouch ऐप के जरिए इसकी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।
ऐप कोई कॉन्टैक्ट सेव या डिलीट करने से लेकर उसे वाइटलिस्ट या ब्लैकलिस्ट करने जैसे विकल्प देता है। आप चाहें तो फोन से सेटिंग्स का विकल्प पूरी तरह हटा सकते हैं, जिससे सेटिंग्स में गलती से किसी तरह का बदलाव ना किया जा सके। ढेर सारे कंट्रोल्स CareTouch ऐप में मिल जाते हैं, जिनके जरिए फोन इस्तेमाल करने वाले की वा सिर्फ परेशानियां दूर की जा सकती हैं बल्कि उसके अनुभव को भी कहीं बेहतर बनाया जा सकता है।
फोन के साथ कैसा रहा हमारा अनुभव?
डिवाइस के इन-बॉक्स कंटेंट्स की बात करें तो फोन के अलावा USB टाइप-C चार्जर, चार्जिंग डॉक, 1150mAh बैटरी और यूजर मैन्युअल के साथ एक कॉम्प्लिमेंटरी केयर प्लान मिलता है, जिसकी जरूरत उम्रदराज लोगों को पड़ सकती है। यह डिवाइस हेल्दी लााइफस्टाइल पर भी फोकस करता है और डेडिकेटेड बटन्स के साथ आपातकालीन सेवाओं जैसे-एंबुलेंस वगैरह को बुलाना भी बहुत आसान है। हमने पाया कि फोन का टॉर्च इसके पावर-ऑफ होने पर भी काम करता है और सीधे बैटरी से कनेक्टेड है।
बैक पैनल पर बड़ा SOS बटन दिया गया है, जिसकी मदद से 5 इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स से मदद मंगवाई जा सकती है और उन्हें लोकेशन के अलावा जरूरी हेल्थ डाटा भी SMS के जरिए भेज दिया जाता है। हेल्थ और वेलनेस सेक्शन में मेडिसिन रिमाइंडर्स से लेकर डेली टिप्स और क्विज वगैरह मिल जाते हैं। इस फोन में कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। हमने एक बुजुर्ग के साथ इस फोन की टेस्टिंग की और पाया कि फ्लिप मैकेजिन्म के चलते उनके लिए कॉल्स आंसर और कट करना आसान हो गया।
कुल मिलाकर डिवाइस में फीचर्स की लिस्ट खत्म होने का नाम नहीं लेती और इन्हें खास तौर से यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए डिजाइन किया गया है। मेमोरी कार्ड स्लॉट के अलावा इसमें कैमरा या म्यूजिक प्लेयर जैसे मल्टी-मीडिया फीचर्स भी मिल जाते हैं और कोई नंबर डायल करने पर वॉइस फीडबैक भी मिलता है। इसके अलावा रिंगटोन का वॉल्यूम भी काफी है और फोटो स्पीड डायल्स का बेहद जरूरी विकल्प दिया गया है। हमारा इस फोन के साथ अनुभव शानदार रहा और इसने साबित किया कि इसे उम्रदराज या बुजुर्ग लोगों के लिए परफेक्ट फोन क्यों कहा जाना चाहिए।
इन फीचर्स के चलते सबसे हटकर है Royale 4G
फ्लिप डिजाइन- फ्लिप डिजाइन का फायदा यह है कि कॉल रिसीव या डिस्कनेक्ट करने के लिए इसे बस खोलना और बंद करना होता है। इसके अलावा फ्लिप फोन साइज में लंबा होने के चलते किसी लैंडलाइन फोन के रिसीवर की तरह कान से लेकर मुंह तक आता है और छोटे फीचर फोन्स की तरह बुजुर्गों को इसे बार-बार कान और फिर बोलते वक्त मुंह तक लाने की मशक्कत नहीं करनी होती।
ब्लैकलिस्ट और वाइटलिस्ट- Royale 4G के सबसे खास फीचर्स में वाइटलिस्ट का विकल्प शामिल है। यानी कि यूजर को सिर्फ वही कॉन्टैक्ट्स कॉल कर सकेंगे, जिन्हें वाइटलिस्ट का हिस्सा बनाया गया है। इस तरह अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स और स्पैम कॉल्स से पूरी तरह निजात मिल जाती है। वैकल्पिक रूप से कुछ कॉन्टैक्ट्स को ब्लैकलिस्ट करना चाहें तो ऐसा भी किया जा सकता है।
कॉल्स डायल करना आसान- फोन कोई नंबर डायल करने पर वॉइस फीडबैक तो देता ही है, इसमें फोटो स्पीड डायल सेट किए जा सकते हैं। यानी कि स्क्रीन पर जिसका चेहरा दिख रहा है, उसे कॉल लगेगा। डिवाइस का कीपैड बड़ा है और इसमें सेपरेट बैकलिट कीज दी गई हैं।
चार्जिंग डॉक- डिवाइस के बॉक्स में मिलने वाले चार्जिंग डॉक पर रखते ही यह चार्ज होने लगता है। इस तरह बुजुर्गों को इसे चार्ज करने के लिए किसी चार्जिंग केबल से नहीं जूझना पड़ता और उसे प्लग या अनप्लग करने की जरूरत नहीं पड़ती। डिवाइस 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम टाइप-C चार्जिंग के साथ देता है और बैटरी बैकअप के मामले में भी इसने हमें प्रभावित किया।
SOS बटन- फोन के पीछे मिलने वाला SOS बटन आपात स्थिति में करीबी लोगों को तुरंत सूचना देता है और स्पीकर मोड पर कॉल डायल कर देता है। इसके अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भेजे गए मेसेज में डिवाइस की लोकेशन भी भेज दी जाती है, जिससे यूजर के घर से बाहर होने पर उसे खोजने के लिए परेशान ना होना पड़े।
हेल्थ फीचर्स- स्वास्थ्य से जुड़े ढेरों फीचर्स भी इस फोन का हिस्सा बने हैं। जिनकी लिस्ट में मेडिसिन रिमाइंडर्स, हेल्थ डायरी और हेल्थ एंड वेलनेस टिप्स वगैरह शामिल हैं। डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने से लेकर उसके रिमाइंडर और आपात स्थिति में एंबुलेंस बुलाने तक, ढेरों काम आसानी से किए जा सकते हैं।
रिमोट कन्फिगरेशन का विकल्प- SilverWings CareTouch ऐप की मदद से परिवार के सदस्य दूर से ही इस फोन की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा कॉन्टैक्ट्स से लेकर मेन्यू और रिमाइंडर्स तक में बदलाव करने का विकल्प उन्हें आसानी से मिल जाता है। यह ऐप Play Store और App Store दोनों पर उपलब्ध है।
फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती और DND मोड, ऑटो कॉल बैक से लेकर गेम्स और डेली थॉट्स जैसे ढेरों ऑप्शंस को इसका हिस्सा बनाया गया है। बाहर की ओर मिलने वाले सेकेंडरी डिस्प्ले पर बड़े फॉन्ट्स में टाइम और बैटरी स्टेटस भी दिखता रहता है। बड़ी स्क्रीन वाले इस डिवाइस को सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलते हैं, यानी कि इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
क्या आपको खरीदना चाहिए easyphone Royale 4G?
अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग या उम्रदराज व्यक्ति है तो उसके लिए easyphone Royale 4G से बेहतर गिफ्ट नहीं हो सकता। यह फोन एक फीचर पैक्ड पैकेज की तरह है, जो कई मायनों में उनका ध्यान रखेगा। यह अपनी कीमत के हिसाब से शानदार वैल्यू ऑफर करता है और इसे डिस्काउंट के बाद 4,490 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। अगर आप इससे कम बजट में नया फोन चाहते हैं तब भी easyphone के बाकी फोन्स की बड़ी रेंज में से अपने लिए सही फोन चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।