Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5G smartphone with MediaTek chip and 50MP camera setup under 8000 rupees

₹8000 से कम में MediaTek प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला 5G फोन, बड़ा मौका

कम कीमत पर पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला Poco का 5G स्मार्टफोन खरीदने का बड़ा मौका ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। यहां डिवाइस 8000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on

कम बजट के चलते अगर आप कोई 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसी गलती करने से बचना चाहिए क्योंकि Airtel और Jio जैसी कंपनियों की ओर से मिल रहे अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा आपको इन फोन्स में नहीं मिलेगा। अच्छी बात यह है कि खास डिस्काउंट के चलते आप 8000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर Poco का 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए POCO M6 5G पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं।

पोको के 5G स्मार्टफोन को बेशक एंट्री लेवल पर खरीदने का मौका मिल रहा हो लेकिन फीचर्स के मामले में यह दमदार है। POCO M6 5G में हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ इसमें बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। साथ ही यह डिवाइस स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस ऑफर करता है और फास्ट चार्जिंग का फायदा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन, 2025 में इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

इन ऑफर्स के साथ खरीदें POCO M6 5G

पोको के बजट स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 8,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस के लिए किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर इसपर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और यह फोन केवल 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कॉम्बो परचेज पर भी खास डिस्काउंट इस फोन के साथ दिया जा रहा है।

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 5,700 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसे तीन कलर ऑप्शंस- गैलेक्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू और पोलारिस ग्रीन में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, कैमरा और परफॉर्मेंस सब मस्त

ऐसे हैं POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशंस

पोको डिवाइस में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है और इसमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए POCO M6 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और सामने 5MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें