ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान
ज्यादातर यूजर्स को यह बात नहीं पता कि ठंड का मौसम उनके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको ज्यादा ठंड होने पर कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
ठंड का मौसम ना सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि दिनभर हमारे साथ रहने वाले स्मार्टफोन के लिए भी मुश्किल हो सकता है। हम में से कई लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन भर करते हैं, चाहे वह कॉल करने के लिए हो, इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए हो या सोशल मीडिया पर रील्स देखने के लिए। बहुत कम लोग जानते हैं कि ठंड का मौसम आपके स्मार्टफोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर बुरा असर डाल सकता है।
ठंड का स्मार्टफोन पर असर
जब तापमान बहुत कम हो जाता है, तो यह आपके स्मार्टफोन के अंदर मौजूद लिथियम-आयन बैटरी के लिए बुरा साबित हो सकता है। ठंड के चलते कम तापमान पर बैटरी के अंदर के रासायनिक तत्व उतनी तेजी से रिएक्शन नहीं करते हैं, जितनी तेजी से सामान्य तापमान पर करते हैं। इसका सीधा असर बैटरी की क्षमता पर पड़ता है और बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
इसके अलावा, ठंड आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन को भी प्रभावित कर सकती है। ठंड के कारण टचस्क्रीन की सेंसिटिविटी कम हो सकती है, जिससे आपके टच कमांड ठीक से रजिस्टर नहीं हो पाते हैं। कुछ मामलों में, बहुत अधिक ठंड के कारण स्क्रीन पूरी तरह से काम करना बंद भी कर सकती है।
ठंड से होने वाले नुकसान से कैसे बचें?
डिवाइस को गर्म रखें: जब आप बाहर हों और तापमान बहुत कम हो, तो अपने फोन को अपनी जेब के अंदर या किसी गर्म जगह पर रखें। इससे फोन को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी।
सीधे गरम जगह भी ना रख दें फोन: फोन को गर्म करने के लिए इसे हीटर या आग के पास ना रखें। बहुत ज्यादा गर्मी भी फोन के लिए हानिकारक हो सकती है।
पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें: ठंड में फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और लंबे वक्त तक डिस्चार्ज रहने का असर इसकी क्षमता पर पड़ सकता है, इसलिए इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें।
फोन को पावर बैंक से कनेक्ट रखें: अगर आप लंबे समय तक बाहर रहने वाले हैं, तो अपने फोन को पावर बैंक से कनेक्ट करके रखें। इससे फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने से बचेगी।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो ठंड में परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप चाय की चुस्कियों के साथ फोन की स्क्रीन का मजा भी लंबे वक्त तक ले पाएंगे। साथ ही फोन को नमी से बचाकर रखना भी जरूरी है और इसपर भाप जमा होने की स्थिति में भी डिवाइस को साफ कपड़े से पोछते रहने में समझदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।