शादी सीजन में ढेरों फोटोज क्लिक करने को तैयार? ये सॉल्यूशंस करेंगे आपकी मदद
शादी के सीजन में लाखों फोटोज क्लिक किए जाएंगे और उन्हें ट्रांसफर करने से लेकर सेव करने तक के लिए कई सॉल्यूशंस की जरूरत पड़ेगी। हम ऐसे स्टोरेज सॉल्यूशंस की लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं।
भारत में ठंड आने के साथ ही वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और ढेर सारे फोटोज भी इस दौरान क्लिक किए जाएंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की मानें तो देश में 12 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच 48 लाख के करीब शादियां होने वाली हैं और केवल दिल्ली में ही इस वेडिंग सीजन में लगभग 4.5 लाख शादियां होने जा रही हैं। आइए आपको उन स्टोरेज सॉल्यूशंस के बारे में बताते हैं, जो शादी की कीमती फोटोज सेफ रखने में आपके काम आएंगे।
माइक्रोSD कार्ड्स का करें इस्तेमाल
हाई-स्पीड स्टोरेज का फायदा यूजर्स को हर तरह के डिवाइसेज में मिलता है। DSLR कैमरा से लेकर ड्रोन्स तक में आपको छोटे साइज और ढेर सारी स्टोरेज कैपेसिटी वाले SD कार्ड्स काम आएंगे। उदाहरण के लिए, SanDisk Extreme PRO SDHC और SDXC UHS-I Card के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलता है।
बता दें, इसके अलावा SanDisk दुनिया का सबसे तेज 1.5TB माइक्रोSD कार्ड भी ऑफर करता है। आपको हाई-स्पीड मेमोरी कार्ड्स का चुनाव करना चाहिए। ऐसे कार्ड्स से फोटोज क्लिक करने के बाद उन्हें कॉपी या सेव किया जा सकता है।
फ्लैश ड्राइव के साथ ट्रांसफर आसान
फोटोज क्लिक करने के बाद उन्हें चाहे फोन में देखना चाहें या फिर लैपटॉप में, आप USB टाइप-C फ्लैश ड्राइव्स या पेन ड्राइव्स की मदद ले सकते हैं। बिना क्वॉलिटी से समझौता किए, इनकी मदद से फोटोज और वीडियोज को एक से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना आसान हो जाता है। SanDisk Ultra Dual Drive Luxe जैसे पेन-ड्राइव 1TB तक स्टोरेज और 400Mbps तक रीड स्पीड के साथ आते हैं।
पोर्टेबल SSD से हमेशा के लिए सहेजें फोटो
अगर आप कई-कई साल तक अपने फोटोज और वीडियोज को संभालकर रखना चाहते हैं तो उन्हें सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSDs) में सेव किया जा सकता है। अगर आप किसी क्लाउड स्टोरेज की मदद लेना चाहें तो लिमिटेड स्टोरेज स्पेस मिलता है। वहीं, SSDs के साथ 4TB तक मेमोरी मिल जाती है और ये हार्ड ड्राइव्स के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।