Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Follow these five tips if you want to be a pro in mobile photography

मोबाइल फोटोग्राफी में बनना चाहते हैं प्रो? इन 5 टिप्स से आसान होगा काम

मोबाइल फोटोग्राफी पसंद है और इसमें एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। हम आपको ऐसी पांच बातें बताने जा रहे हैं, जिनके साथ फोटोज क्लिक करने का एक्सपीरियंस अच्छा हो जाता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on

मोबाइल फोटोग्राफी आजकल हर किसी के लिए एक शौक बन गई है। स्मार्टफोन कैमरों की क्षमता भी लगातार बेहतर हो रही है, जिससे हम सब अपनी रोजमर्रा की लाइफ को कैप्चर कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स के साथ आप अपनी मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जा सकते हैं? अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको पांच खास बातें समझनी चाहिए और उनसे जुड़े टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।

लाइट सबसे जरूरी

फोटोग्राफी का आधार प्रकाश या लाइट है। चाहे आप DSLR कैमरा इस्तेमाल कर रहे हों या स्मार्टफोन, नेचुरल लाइट हमेशा सबसे अच्छा विकल्प होती है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का लाइट सबसे सॉफ्ट और अच्छी होती है, जिन्हें गोल्डेन आवर कहते हैं। आप इस दौरान बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

अगर आप घर के अंदर फोटोशूट कर रहे हैं, तो खिड़की से आने वाली लाइट का इस्तेमाल करें। आप रिफ्लेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो लाइट को आपके सबजेक्ट पर फोकस करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें:Explainer: ज्यादा MP वाले कैमरा का मतलब बेहतर कैमरा नहीं, जानें पूरी सच्चाई

चलाएं कम्पोजिशन का जादू

एक अच्छी तस्वीर का सबसे महत्वपूर्ण पहलू कम्पोज़िशन है। आप अपनी तस्वीर में क्या दिखाना चाहते हैं, यह तय करना बहुत जरूरी है। आप रूल ऑफ थर्ड्स फॉलो कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी तस्वीर को 9 बराबर हिस्सों में बांटते हैं और अपने सबजेक्ट को ग्रिड लाइन्स के इंटरसेक्शंस पर रखते हैं। यानी सबजेक्ट वहां रहता है, जहां ग्रिड लाइन्स एकदूसरे को क्रास करती हैं।

आप अलग-अलग एंगल्स और व्यूपॉइंट्स का इस्तेमाल करके भी अपनी फोटोज को मजेदार बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप नीचे से ऊपर की ओर या ऊपर से नीचे की ओर शॉट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले फोन्स पर सबसे बड़ी छूट; Xiaomi, Realme और Poco सब सस्ते

फोन कैमरा सेटिंग्स को समझें

आजकल के स्मार्टफोन कैमरे में कई तरह के सेटिंग्स होती हैं, जैसे कि ISO, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस वगैरह। इन सेटिंग्स को समझना और उनका इस्तेमाल करना आपको अपनी फोटोज को कस्टमाइज करने में मदद करेगा।

ISO: यह सेटिंग आपके कैमरे की सेंसर की सेंसिटिविटी को कंट्रोल करती है। कम ISO में शार्प और कम नॉइस वाली फोटोज आती हैं।

शटर स्पीड: यह सेटिंग तय करती है कि आपका कैमरा सेंसर कितने वक्त तक लाइट को कैप्चर करता है। कम शटर स्पीड से स्पीड वाले सबजेक्ट्स को फ्रीज किया जा सकता है, जबकि हाई शटर स्पीड से ब्लर इफेक्ट जेनरेट किया जा सकता है।

व्हाइट बैलेंस: यह सेटिंग आपके कैमरे को यह बताती है कि लाइट सोर्स का रंग क्या है। आप मैन्युअली व्हाइट बैलेंस सेट कर सकते हैं या अपने कैमरे को ऑटो व्हाइट बैलेंस पर सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नए साल से पहले खरीदना है नया फोन? ₹20 हजार से कम में ये टॉप-5 मॉडल्स बेस्ट

एडिटिंग भी आती है बहुत काम

एक अच्छी फोटो को एडिट करके और अच्छा बनाया जा सकता है। आप अपनी फोटोज को एडिट करने के लिए कई तरह के मोबाइल ऐप्स यूज कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोज में कंट्रास्ट, एक्सपोजर, और कलर बैलेंस को मैनेज किया जा सकता हैं।

आप अपनी तस्वीरों को क्रॉप भी कर सकते हैं और फिल्टर भी लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत अधिक एडिटिंग आपकी तस्वीर को अजीब सा बना सकती है।

अभ्यास करें और लगातार सीखते रहें

मोबाइल फोटोग्राफी में एक्सपर्ट बनने का सबसे अच्छा तरीका है लगातार प्रैक्टिस करते रहना। आप अलग-अलग तरह के सबजेक्ट्स और परिस्थितियों में फोटो क्लिक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल देख सकते हैं, फोटोग्राफी ब्लॉग पढ़ सकते हैं, और बाकी फोटोग्राफर्स से भी सीख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें