Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ChatGPT launched its own search engine may take on Google Search with the new features

ChatGPT ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन, गूगल सर्च को सीधी टक्कर देने की तैयारी

OpenAI ने अपने ChatGPT टूल के साथ नया सर्च इंजन लॉन्च कर दिया है, जो AI क्षमताओं का इस्तेमाल करेगा। इस सर्च इंजन के साथ Google Search और Bing जैसे टूल्स को टक्कर मिल सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:15 PM
share Share

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए करोड़ों यूजर्स गूगल की मदद लेते हैं और यही वजह है कि गूगल सर्च दुनिया का सबसे ज्यादा विजिट किया जाने वाला पेज है। हालांकि, गूगल की टॉप पोजीशन को टक्कर देने की उम्मीद में ChatGPT ने अपना सर्च इंजन लॉन्च कर दिया है। AI सॉप्टवेयर कंपनी OpenAI का ChatGPT टूल पिछले कुछ साल में बहुत लोकप्रिय हुआ और जेनरेटिव AI के क्षेत्र में क्रांति की तरह आया। कंपनी को ChatGPT Search Engine से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।

OpenAI के चैटबॉट के जरिए ढेरों काम किए जा सकते हैं लेकिन यूजर्स लेटेस्ट जानकारी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। अब इस चैटबॉट को एक नया वेब सर्च फीचर दिया गया है, जो मौजूदा Google और Bing जैसे सर्च इंजन्स को सीधी टक्कर दे सकता है। OpenAI ने बताया है कि नए अपग्रेड के चलते यूजर्स को कोई की-वर्ड या फ्रेज सर्च करने पर फटाफट उससे जुड़ी जरूरी और प्रासंगिक जानकारी दी जाएगी। आसान भाषा में समझें तो Google Search की तरह ही आप ChatGPT पर सर्च कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:खुद का AI सर्च इंजन बना रहा है Meta, गूगल या बिंज यूज करने की जरूरत होगी खत्म

अब मिलेगी रियल-टाइम जानकारी

ChatGPT ने अपने मौजूदा मॉडल में लगातार सुधार किए हैं और फ्री के अलावा पेड मॉडल्स कहीं ज्यादा फीचर्स का फायदा देता है। OpenAI ने कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की जगह सर्च इंजन को अपने मौजूदा टूल और मॉडल का हिस्सा बनाया है। पहले यूजर्स को इस AI चैटबॉट के साथ रियल-टाइम जानकारी नहीं मिलती थी लेकिन अब वे जो चाहें सर्च कर सकते हैं। OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नया सर्च इंजन कैसे काम करेगा।

कंपनी ने बताया है कि ChatGPT Search Engine में थर्ड-पार्टी सर्च प्रोवाइडर्स के अलावा हमारे कॉन्ट्रिब्यूटर्स की ओर से शेयर किया गया कंटेंट इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह यूजर्स को अलग-अलग विषयों से जुड़ी सटीक जानकारी दी जाएगी और वे अपनी जरूरत का कंटेंट शेयर कर सकेंगे। शुरू में सर्च इंजन का ऐक्सेस सभी ChatGPT Plus और Team यूजर्स को मिलेगा और बाद में अगले कुछ सप्ताह में इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन कस्टमर के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:AI की मदद से आपकी आवाज में बात कर रहे हैं स्कैमर, होश उड़ा देगा नया स्कैम

आखिर में फ्री-टियर वाले यूजर्स को भी इसका ऐक्सेस दिया जा सकता है। नया सर्च इंजन भी गूगल सर्च या अन्य सर्च इंजन्स की तरह काम करेगा। इसके अलावा ChatGPT होमपेज पर अब मौसम के हाल से लेकर स्टॉक्स प्राइस और ब्रेकिंग न्यूज तक देखने को मिलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें