Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Sony BRAVIA 43 inch 4K Ultra HD Smart TV at incredible discount of 22000 rupees buy it just Rs 36990

36,990 रुपये में खरीदें Sony का 59 हजार वाला टीवी, मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड और डिस्प्ले

अमेजन की ग्रेट फेस्टिवल सेल में सोनी के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये टेलीविज़न 4K अल्ट्रा HD स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। यह टीवी 36,990 रुपये में इस समय अमेजन पर बेचा जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

Sony BRAVIA TV at Massive Discount: अगर आप सोनी का बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह डील आपके लिए बेस्ट है। अमेजन की ग्रेट फेस्टिवल सेल में सोनी के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये टेलीविज़न 4K अल्ट्रा HD स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। बताने की जरूरत नहीं है कि Sony TV की कई ऐसी खासियत है, जो इतने सारे ब्रांड्स के बीच इसके टीवी को अलग बनाती है। यह टीवी 36,990 रुपये में इस समय अमेजन पर बेचा जा रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाली डील्स के बारे में:

Sony BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart TV पर गजब की छूट

इस Amazon Deals में सोनी ब्रांड के टीवी पर 22000 रुपये तक की छूट मिल रही हैं। अमेजन पर इस समय BRAVIA 2 टीवी यह टीवी डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही टीवी पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर आप कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको HDFC बैंक के कार्ड से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद आप टीवी को 36,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:थिएटर जैसी 85 इंच स्क्रीन, दमदार साउंड, 4K के साथ आया Smart TV, डबल होगा मजा

Sony BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart TV की खासियत

4K की रेजोल्यूशन वाले सोनी के इस टीवी में Google TV, वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, HDR Gaming के साथ ही Apple Airplay, Apple Homekit और Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं यह अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और जी5 जैसे OTT प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है।

Sony Bravia LED टीवी का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज है। इस धांसू टीवी में 20 वॉट का साउंट आउटपुट दिया गया है,जो कि X-Balanced Speaker, Bass Reflex speakers और Dolby Atmos के साथ ही Ambient Optimization जैसे फीचर्स से लैस है। सोनी के इस टीवी के साथ दो साल की वॉरंटी मिल रही है।

ये भी पढ़ें:इस फेस्टिवल सेल में ₹8999 में खरीदें 26 हजार वाला Smart TV, देखें टॉप-5 डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें