Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़85 inch bezel less Google TV With 4K HDR Display Dolby Audio Launched in India know price and Features

थिएटर जैसी 85 इंच स्क्रीन, दमदार साउंड, 4K के साथ आया किफायती Smart TV, डबल होगा मजा

भारत में एक नया 85-इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो इस कैटेगरी का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी हो सकता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले स्पीकर मिलते हैं और यह HDR 10 सपोर्ट के साथ 4K पैनल के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 04:49 PM
share Share

एलिस्टा ने भारत में एक नया 85-इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो इस कैटेगरी का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी हो सकता है। टीवी में HDR 10 सपोर्ट के साथ 4K पैनल है और यह Google TV पर चलता है। एलिस्टा 85-इंच टीवी बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है। यह टीवी अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले स्पीकर मिलते हैं। एलिस्टा 85-इंच Google टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट है जो यूजर को अपने फोन से सीधे अपने टीवी पर फिल्में, शो, फोटो और बहुत कुछ स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।

Elista 85-इंच Google टीवी के फीचर्स

एलिस्टा का 85-इंच Google TV 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR 10 सपोर्ट प्रदान करता है। इसमें बेज़ल-लेस डिज़ाइन है और इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले स्पीकर शामिल हैं। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सुविधा है जो यूजर्स को अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप से सीधे टेलीविजन पर स्ट्रीम करने की अनुमति देती है।

ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में धड़ाम हुई 108MP कैमरा वाले Redmi फोन की कीमत, हुआ ₹4100 सस्ता

एलिस्टा 85-इंच Google टीवी अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ पेअर हो जाता है। स्मार्ट टीवी में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करने के लिए 5GHz/2.4GHz डुअल-बैंड वाई-फाई प्रदान किया जाता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग फीचर, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट हैं। स्मार्ट टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल वॉयस कमांड से डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है।यह नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूएसबी ऑप्शन और यूट्यूब के लिए हॉटकी रिमोट के साथ आता है।

Elista 85 इंच गूगल टीवी की भारत में कीमत

एलिस्टा 85-इंच Google TV की कीमत भारत में 1,60,900 रुपए है। यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और देश भर के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नया 85-इंच वेरिएंट एलिस्टा के मौजूदा Google TV लाइनअप में शामिल हो गया है, जिसमें 32-इंच से लेकर 65-इंच तक के ऑप्शन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:दिवाली का सबसे बड़ा ऑफर: सिर्फ ₹58,490 में खरीदें 92 हजार वाला Apple MacBook

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें