Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 32 to 55 inch Daiwa smart tv at just 7499 rupees get massive discount on Flipkart Festival sale check top 5 deals

इस फेस्टिवल सेल में सिर्फ 8999 रुपये में खरीदें 26 हजार वाला Smart TV, देखें टॉप-5 डील

Smart TV at Massive Discount: फेस्टिवल सेल में Daiwa के स्मार्ट टीवी पर 40% से 65% तक के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस सेल में सबसे सस्ता टीवी 7,499 रुपये का है। इस सेल में एचडी रेडी, फुल एचडी और यूएचडी/4K टीवी शामिल हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

Smart TV at Massive Discount: होम ग्रोन ब्रांड Daiwa के स्मार्ट टीवी पर बड़ी छूट की घोषणा की है। कंपनी की फेस्टिवल सीजन सेल फ्लिपकार्ट पर चल रही है, इस में इन टीवी को बम्पर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस सेल में Daiwa के स्मार्ट टीवी पर 40% से 65% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इन टीवी पर बैंक और एक्सचेंज छूट साथ ही सुपरकॉइन्स भी दिए जा रहे हैं। इस सेल में 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इस सेल में सबसे सस्ता टीवी 7,499 रुपये का है। इस लाइनअप में एचडी रेडी, फुल एचडी और यूएचडी/4K टीवी शामिल हैं। साथी ही टीवी में डॉल्बी ऑडियो की सुविधा भी है।

1. Daiwa 32 inch HD Ready LED Smart Linux TV

Daiwa के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट पर 58% के डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। यह टीवी एचडी रेडी पैनल के साथ आता है जिसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

32 इंच स्मार्ट टीवी पर इतने रुपये का डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:4750 रुपये सस्ता हुआ 108MP कैमरा फोन; 120Hz डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा से लैस

2. Daiwa 43 inch Full HD LED Smart Linux TV

Daiwa के यह 43 इंच स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 49% के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। साउंड के लिए, इसमें 20 वॉट्स आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट वाई-फाई, स्क्रीन मिररिंग, क्वाड-कोर प्रोसेसर है।

3. Daiwa 32 inch HD Ready LED Smart WebOS TV 2024

Daiwa के 32 इंच HD रेडी टीवी को फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह टीवी 54% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। यह टीवी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

4. Daiwa 32 inch QLED HD Ready Smart Google TV

यह 32 इंच का QLED HD स्क्रीन के साथ आने वाला टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी पर 65% की छूट है। इस स्मार्ट टीवी की पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ इसकी ऑडियो क्वालिटी भी काफी दमदार है जिससे घर पर होम थिएटर का मजा मिलता है।

 इस टीवी पर बम्पर छूट

5. Daiwa 55 inch QLED Ultra HD TV

यह टीवी सेल में 54% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस टीवी को आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी को 3840x2160 की रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट और 24 वॉट के साउंड के साथ पेश किया जाता है। इसका हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर), यूएचडी कंटेंट, आकर्षक ब्राइट और वाइब्रेंट कलर के साथ एक बेहतर एक्सपीरियंस देता है।

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 8499 रुपये में खरीदें 8GB रैम वाला 5G Phone, मिलेगा 48MP AI कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें