Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock for Flipkart users now you have to pay extra Protect Promise fee of 49 rupees what it means

बड़ा झटका: Flipkart से इन चीजों की शॉपिंग करना अब हुआ और महंगा, देनी होगी ये नई Fees

Flipkart New Fees: फ्लिपकार्ट ने नया 'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। यह फीस 49 रुपये से लेकर 9 रुपये तक रखी गई है। होम एप्लायंसेज और प्रीमियम प्रोडक्ट खरीदने पर अब देने होंगे 49 रुपये एक्स्ट्रा। जानिए किस प्रोडक्ट पर कितना चार्ज:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा झटका: Flipkart से इन चीजों की शॉपिंग करना अब हुआ और महंगा, देनी होगी ये नई Fees

Flipkart New Fees: अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो अब आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल फ्लिपकार्ट ने नया 'प्रोटेक्ट प्रॉमिस' चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पहले से ही ऑर्डर किए गए आइटम के टाइप और साइज के आधार पर प्लेटफॉर्म फीस, हैंडलिंग फीस और सुरक्षित पैकेजिंग फीस लेता है। अब फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर प्रोटेक्ट प्रॉमिस फीस भी लेगा। यह फीस 49 रुपये से लेकर 9 रुपये तक रखी गई है।

फ्लिपकार्ट प्रोटेक्ट प्रॉमिस चार्ज का क्या है मतलब

फ्लिपकार्ट के अनुसार, प्रोटेक्ट प्रॉमिस चार्ज डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है क्योंकि यह ग्राहक तक पहुंचने की प्रक्रिया में कई सेंटर्स से होकर गुजरता है। इसके जरिए ग्राहकों को पहले से मौजूद ओपन बॉक्स डिलीवरी भी मिलेगी, जहां डिलीवरी एजेंट आपके लिए डिलीवरी के समय पैकेज को खोलेगा ताकि नुकसान या किसी गुम हुए सामान की जांच की जा सके।

ये भी पढ़ें:₹8000 में खरीदें 50MP कैमरा वाले ये 5 जोरदार Smartphones, रील्स के लिए भी बेस्ट
Flipkart Protect Promise Fees

जानें किस प्रोडक्ट पर कितने रुपये का है चार्ज

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट प्रोटेक्ट प्रॉमिस चार्ज इयरफ़ोन, मिड-रेंज टैबलेट, होम एप्लायंसेज (एसी, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट टीवी, आदि), स्मार्टवॉच और अन्य जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर लागू है।

फ्लिपकार्ट बड़े साइज के होम एप्लायंसेज और प्रीमियम प्रोडक्ट पर 49 रुपये, साउंडबार और अन्य समान कैटेगरी के प्रोडक्ट्स के लिए 29 रुपये, टैबलेट, प्रिंटर आदि जैसे प्रोडक्ट्स के लिए 19 रुपये और ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच और अन्य बजट प्रोडक्ट्स के लिए 9 रुपये चार्ज ले रहा है।

टैबलेट, साउंडबार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कुछ प्रोडक्ट्स के लिए, फ्लिपकार्ट प्रोटेक्ट प्रॉमिस चार्ज के अलावा 49 रुपये का ऑफर हैंडलिंग शुल्क लगा रहा है।

वहीं स्मार्टफोन के लिए, फ्लिपकार्ट ऑफर हैंडलिंग शुल्क के रूप में 49 रुपये और पैकेजिंग शुल्क के रूप में 59 रुपये वसूल रहा है। संभवतः छूट के दौरान खरीदे गए लैपटॉप के लिए, 49 रुपये का ऑफ़र हैंडलिंग चार्ज है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को राहत: 20 रुपए में 105 दिन तक एक्टिव रहेगा आपका SIM, जानें रूल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें