सिर्फ 149 रुपये में घर ‘मंगवाएं’ OnePlus Open, Amazon ने शुरू की नई सर्विस
OnePlus Open Try and Buy: अमेजन ने एक नई ट्राई एंड बाय सर्विस शुरू की है। इसके जरिये आप सिर्फ 149 रुपये में घर बैठे वनप्लस ओपन का ट्रायल ले सकते हैं। ट्रायल के बाद आपको फोन पसंद आता है तो आप इसे खरीद सकते हैं।
OnePlus Open Try and Buy: अब आप OnePlus के फोल्डेबल फोन OnePlus Open को सिर्फ 149 रुपये में घर पर मंगवा सकते हैं। दरअसल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक नई ट्राई एंड बाय सर्विस (Try & Buy Service) शुरू की है। इस सर्विस के लिए अमेजन 149 रुपये चार्ज कर रहा है। यानी कि आप सिर्फ 149 रुपये में घर बैठे वनप्लस ओपन का ट्रायल ले सकते हैं। अगर ट्रायल के बाद आपको फोन पसंद आता है तो आप इसे खरीद सकते हैं। बता दें कि अमेजन की ट्राई एंड बाय सर्विस अभी बस केवल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं अमेजन की नई होम ट्रायल सेवा के बारे में:
Amazon की ट्राई एंड बाय सर्विस ऐसे करती है काम
अमेजन की ट्राई एंड बाय सर्विस के जरिये यूजर्स अपने घर बैठे स्मार्टफोन का "ट्रायल" ऑर्डर और शेड्यूल कर सकते हैं। इस सर्विस की कीमत 149 रुपये रखी गई है। इस ट्रायल के आपको एक टाइम स्लॉट बुक करना होगा। इस टाइम स्लॉट पर अमेजन का एक प्रतिनिधि आपके घर आएगा और आपको 20 मिनट तक फोन यूज करने देगा।
इस सर्विस के जरिये यूजर्स को डिवाइस पर हैंड्स ओन एक्सपीरियंस मिलेगा। जिसमें कॉल करना, परफॉरमेंस टेस्ट, कैमरा क्वालिटी और बहुत कुछ शामिल है। वनप्लस ओपन के लिए अमेजन की ट्राई एंड बाय सेवा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में कुछ ही पिनकोड तक सीमित है। अभी अमेजन पर किसी अन्य डिवाइस के लिए ट्राई एंड बाय सर्विस उपलब्ध नहीं है।
Amazon से OnePlus Open को कैसे बुक करें
Step 1: वनप्लस पर जाएं, प्रोडक्ट पेज ओपन करें। टॉप बैनर डिस्प्ले में 'Try & Buy service' पर क्लिक करें।
Step 2: एक बार जब आप 'Try & Buy service' पेज पर पहुंच जाएं, तो सेवा को अपने कार्ट में जोड़ें और चेक आउट करने के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद होम ट्रायल के लिए अपना टाइम स्लॉट बुक करें।
Step 3: आपको ट्रायल बुक करने के लिए 149 रुपये का भुगतान करना होगा। आपके पास डिवाइस को तेसे करने के लिए 20 मिनट का समय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।