इयरबड्स इस्तेमाल करते वक्त रहें सतर्क, कहीं आप इन खतरों से अनजान तो नहीं?
अगर आप लंबे वक्त तक लगातार इयरबड्स इस्तेमाल करते हैं तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इनके बारे में जानकारी होने पर ही आप खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।
आजकल ज्यादातर डिवाइसेज में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता और यही वजह है कि ब्लूटूथ ऑडियो वियरेबल्स का ट्रेंड बढ़ा है। इयरबड्स का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है और ये हर अलग-अलग सेगमेंट में मिलने लगे हैं। इन्हें ना सिर्फ एक से दूसरी जगह तक लेकर जाना आसान है, बल्कि इनके साथ ऑडियो सुनना भी अच्छा एक्सपीरियंस होता है। यूजर्स को तारों के जंजाल से नहीं जूझना पड़ता। हालांकि, अगर इयरबड्स का इस्तेमाल करते सतर्क ना रहा गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए आपको संभावित खतरों के बारे में बताते हैं।
सुनने की क्षमता पर पड़ सकता है असर
सबसे बड़ी बात यह है कि आपको लाउड वॉल्यूम पर लगातार म्यूजिक नहीं सुनना चाहिए। इयरबड्स कान के अंदर होने के चलते पहले ही लाउड म्यूजिक डिलीवर करते हैं। ऐसे में वॉल्यूम बढ़ाने का मतलब कान के पर्दों को नुकसान पहुंचाना है। सावधान रहना बेहद जरूरी है, जिससे आप अपने सुनने की क्षमता को प्रभावित होने से बचा सकें।
कान में इनफेक्शन होने का खतरा
अगर आप इयरबड्स को लंबे वक्त तक लगातार इस्तेमाल करते हैं और उनकी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते तो उनमें इनफेक्शन होने की शिकायत सामने आती है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें इयरबड्स का ज्यादा इस्तेमाल कान के इनफेक्शन का कारण बना है।
कान में चोट या फिर कान बंद होना
इयरबड्स का डिजाइन सही ना होने की स्थिति में ये कान की चोट की वजह बन सकते हैं। इसके अलावा कई बार इयरबड्स का लाउड म्यूजिक कान के मोम को अंदर की ओर ढकेल देता है, जिससे कान बंद होने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं।
सिरदर्द और अन्य बीमारियां
लंबे समय तक लगातार इयरबड्स इस्तेमाल करने पर सिरदर्द की शिकायत देखने को मिलती है। इसके अलावा कई यूजर्स चक्कर आने या फिर नींद में कमी जैसी परेशानियों से भी जूझते हैं। तय करें कि केवल तभी इयरबड्स इस्तेमाल किए जाएं, जब वाकई उनकी जरूरत हो और उनके बिना काम ना चले।
पब्लिक स्पेस में एक्सीडेंट का खतरा
अगर आप पब्लिक स्पेस में या फिर गाड़ी चलाते वक्त इयरबड्स इस्तेमाल करते हैं तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। हमेशा तय करें कि ड्राइविंग करते समय या फिर कहीं बाहर इयरबड्स इस्तेमाल करने से बचें। संभव है कि आपको हॉर्न की आवाज ना सुनाई दे या फिर आप दूसरों की परेशानी बढ़ा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।