रोज सिर्फ 8 रुपये का खर्चा, महीनेभर फ्री कॉलिंग के साथ पाएं डेली डाटा; लिस्ट
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सबने भले ही अपने प्लान महंगे कर दिए हों लेकिन अब भी सस्ते में डेली डाटा का मजा लिया जा सकता है। हम ऐसे प्लान्स की लिस्ट लाए हैं, जिनका रोज का खर्च 8 रुपये से शुरू होता है।
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) सभी के प्रीपेड प्लान महंगे हो गए हैं और सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब ऐसे में अगर आप सस्ते डाटा प्लान की तलाश में हैं तो हमने आपका काम आसान कर दिया है। हम ऐसे प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा सबका फायदा मिलता है। इन मंथली प्लान्स में रोज का खर्च 8 रुपये से शुरू होता है।
Jio का सस्ता डेली डाटा प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 249 रुपये वाला प्लान डेली डाटा ऑफर कर रहा है। रोज 1GB डेली डाटा के अलावा यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर करता है। इसके साथ जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी मिल जाता है। इस प्लान में रोज का खर्च 8 रुपये के करीब आता है।
Airtel का सस्ता डेली डाटा प्लान
एयरटेल यूजर्स को 1GB डेली डाटा ऑफर करने वाला प्लान 299 रुपये का है और यह भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रीचार्ज की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर दिया जा रहा है। ग्राहकों के लिए रोज का खर्च 10 रुपये के करीब है।
Vi का सस्ता डेली डाटा प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर 28 दिनों की ही वैलिडिटी के साथ 1GB डेली डाटा मिलता है। साथ ही रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है। प्लान के लिए रोज का खर्च 10 रुपये के करीब है और कम बजट में यह अच्छे बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।
आपको बता दें, कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स को ही मंथली प्लान की तरह प्रचारित करती हैं और इसीलिए हमने हेडिंग में महीनेभर की वैलिडिटी इस्तेमाल किया है। हालांकि सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान भी टैरिफ लिस्ट का हिस्सा बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।