Amazon पर सस्ते मिल रहे ये चार मोटोरोला फ्लिप फोन, एक समान कीमत में रेजर 40 और 50
13 मई को भारत में Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। नया मॉडल आने से पहले अमेजन पर पुराने और मौजूदा मोटोरोला रेजर स्मार्टफोन्स कितने सस्ते मिल रहे हैं, देखें लिस्ट
13 मई को भारत में Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है यह दुनिया का सबसा पावरफुल फ्लिप फोन होगा। भारत में इसकी कीमत 1,10,000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। अगर आप भी फ्लिप फोल्ड फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो पुराने रेजर मॉडल्स पर विचार कर सकते हैं। हम यहां बता रहे हैं अमेजन पर पुराने मॉडल किस कीमत पर मिल रहे हैं...

Motorola razr 40
अमेजन पर यह फोन 44,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल रहा है। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल कैमरा है।
Motorola razr 50
अमेजन पर यह फोन 44,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल रहा है। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300K चिपसेट के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
Motorola razr 40 Ultra
अमेजन पर यह फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल रहा है। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें OIS के साथ 12 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और साथ में 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन IP52 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
Motorola razr 50 Ultra
अमेजन पर यह फोन 79,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल रहा है। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें OIS के साथ 12 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और साथ में 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।