Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजOTT Web Series Mirzapur 3 Ali Fazal aka Guddu Bhaiya drops major HINT Panchayat Sachiv Ji Jitendra Kumar can make cameo

Mirzapur 3: गुड्डू पंडित ने दिया कालीन भैया से जुड़ा बड़ा स्पॉइलर, पीछे से चिल्लाने लगी ‘मिर्जापुर-3’ की कास्ट

  • Mirzapur Season 3: अली फजल ने ‘मिर्जापुर-3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है। अपनी रिस्क पर ये स्पॉइलर पढ़ें।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

Mirzapur 3 Web Series: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ अब बस कुछ ही दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में दर्शक बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। वे गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच होने वाली लड़ाई को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच, वेब सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर किसी और ने नहीं बल्कि गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल ने दी है। पढ़िए।

मिर्जापुर-3 में हुई पंचायत के एक्टर की एंट्री

अली फजल ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का हिंट दिया है कि 'पंचायत 3' के एक एक्टर ‘मिर्जापुर-3’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस एक्टर का नाम भी बताया है। उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मिर्जापुर-3’ में जीतेंद्र कुमार नजर आएंगे। वह ‘मिर्जापुर’ में ‘पंचायत’ के सचीव जी का ही किरदार अदा करते दिखाई देंगे। 

ऐसा होगा सचीव जी का रोल

इतना ही नहीं, अली फजल ने ये भी बताया कि ‘मिर्जापुर-3’ में जितेंद्र की एंट्री क्रॉस-प्रमोशन का हिस्सा होगी। सचिव जी (जितेंद्र कुमार) कुछ कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर आएंगे। उनका रोल बहुत बड़ा नहीं होगा, लेकिन दमदार होगा। वह सिर्फ दो एपिसोड में नजर आएंगे। अली की बातें सुनने के बाद ‘मिर्जापुर-3’ के अन्य कलाकार उनपर चिल्लाने लगे, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज से पहले ही दर्शकों को बहुत बड़ा स्पॉइलर दे दिया है। अब अली फजल और मिर्जापुर-3 की कास्ट मिलकर दर्शकों के साथ मजाक कर रही है या सीरीज में सच में सचिव जी का कैमियो है ये जानने के लिए तो सीरीज देखनी पड़ेगी।

मिर्जापुर 3 की शूटिंग

‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगा। इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। इस शो को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शूट किया गया है। वहीं कुछ हिस्सा जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी में भी शूट हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें