Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVivian Dsena Big statement On Not Being Winner Of Bigg Boss 18 Jeeta toh main hi hoon

बिग बॉस 18 हारने पर बोले विवियन डीसेना, कहा- करण के लिए शायद पहले ही जीतना...

  • विवियन डीसेना हाल ही में अपनी पत्नी नूरन अली के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शो को लेकर काफी सारी बातें कीं। विवियन ने शो हारने से लेकर कलर्स का लाडला होने तक के सवाल का जवाब दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18 हारने पर बोले विवियन डीसेना, कहा- करण के लिए शायद पहले ही जीतना...

बिग बॉस 18 का खिताब करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया है। फिनाले में करण का विवियन डीसेना और रजत दलाल के साथ कांटे की टक्कर थी। आखिरी तक लोगों को यही लग रहा था कि बिग बॉस के विनर कोई और नहीं बल्कि विवियन डीसेना बनेंगे, लेकिन ट्रॉफी करण ले गए। ऐसे में अब विवियन ने पहली बार विनर न बनने के साथ बताया कि उन्हें बिग बॉस 18 में 'लाडला' टैग क्यों मिला था।

क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है

विवियन डीसेना हाल ही में अपनी पत्नी नूरन अली के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शो को लेकर काफी सारी बातें कीं। विवियन से सबसे पहले पूछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? इस पर खुद ही हर्ष बोलते हैं कि बिग बॉस कभी भी स्क्रिप्टेड नहीं होता। बहुत से लोग इसकी वैधता नहीं जानते हैं। जब आप विदेश से कोई शो लाते हैं, तो उसके लिए कुछ कानून होते हैं। अगर आप उनका पालन नहीं करते हैं, तो इंटरनेशनल लेवल पर बहुत दिक्कत हो सकती हैं। ‘बिग बॉस’ 5000 से 10000 करोड़ रुपये का आईपी होना चाहिए। यह दुनिया के सबसे बड़े आईपी में से एक है। कोई भी नेटवर्क आपको सिर्फ इसलिए शो नहीं जिताएगा क्योंकि वे आपका फेवर लेते हैं।

क्यों मिला लाड़ला का टैग?

इस दौरान विवियन से उनके लाडला के टैग पर सवाल पूछा गया। इस पर एक्टर ने कहा, 'मैं भले ही कलर्स का फेवरेट कहा जाता हूं, लेकिन मैंने कभी भी इस बात का गलत यूज नहीं किया। सिर्फ इसलिए कि मुझे 'लाडला' कहा जा रहा था, लोगों ने मेरे बारे में एक धारणा बना ली थी। सभी को लगता था कि मुझे अलग से खास ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। यही वजह रही है कि मेरी कॉफी को लेकर भी खूब बवाल मचा। मेरी कॉफी को हाइलाइट किया जाता था, लेकिन जब बाकी के कंटेस्टेंट्स के लिए को सोया दूध, बादाम दूध आता था और लैक्टोज इंटॉलरेंस वालों का ध्यान रखा गया था, तब इसे किसी ने हाइलाइट नहीं किया। एक बात ये भी थी कि मैं अपनी कॉफी खुद बनाता था इसलिए यह घर में इस पर बात होने लगी। मुझे 'कलर्स लाडला' इसलिए माना जाता है क्योंकि मैंने सालों तक सिर्फ एक ही नेटवर्क के साथ काम किया है।'

ट्रॉफी हारने पर बोले विवियन

इसके साथ ही विवियन ने बिग बॉस की ट्रॉफी हारने पर भी रिएक्ट किया। विवियन ने कहा- 'जीता तो मैं ही हूं, दिल तो मैंने ही जीता है। अब ट्रॉफी मेरी किस्मत में नहीं थी, लेकिन मैंने कई दिल जीते हैं। शायद करण के लिए बिग बॉस जीतने के लिए लिखा गया था।'

ये भी पढ़ें:कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर बोले राजीव ठाकुर, कहा- पैसे की वजह से...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें