Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRemo D Souza Heart Attack wife Lizelle shares inside story gets emotional Bharti Harsh LOL Podcast

'मैं तुम्हें छोड़...', हार्ट अटैक के वक्त रेमो डिसूजा ने पत्नी से कही थी ये बात, लिजैल ने बताई उस दिन की इनसाइड स्टोरी

साल 2020 में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया था। अब उनकी पत्नी ने बताया है कि उस दिन क्या हुआ था। उस दिन की बात करते-करते लिजैल इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया किल उस वक्त रेमो ने उनसे क्या कहा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 01:36 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को साल 2020 में हार्ट अटैक आया था। अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते रेमो की पत्नी ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अब रेमो की पत्नी लिजैल ने उस दिन की इनसाइड स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने पति को अस्पताल लेकर गईं। उन्होंने ये भी बताया कि सर्जरी से पहले रेमो ने उनसे क्या कहा था। 

हार्ट अटैक के दिन सुबह क्या हुआ था?

भारती और हर्ष के एलओएल पॉडकास्ट में रेमो डिसूजा अपनी पत्नी लिजैल के साथ पहुंचे थे। उन्होंने उस दिन को याद किया जब उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी पत्नी ने हर्ष और भारती को उस दिन की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कैसे सुबह से वो एक पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे थे और अचानक रेमो की तबीयत बिगड़ने के चलते वो हॉस्पिटल पहुंचे। 

रेमो ने कहा वो बस हो गया

बात की शुरुआत रेमो ने की और कहा कि आम दिनों की तरह ही वो दिन था। रेमो ने कहा कि हार्ट अटैक से पहले मैनें जितना एक्सरसाइज किया है, उतना कभी नहीं किया था। बाहर का खाता नहीं था, लेकिन ये बस हो गया। 

लिजैल ने बताया कैसे रेमो को हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं

इसके बाद लिजैल ने बताया कि उस दिन कोरियोग्राफर पुनीत की शादी थी। हम सुबह जिम गए उसके बाद हम शादी के लिए निकलने वाले थे। लिजैल ने बताया कि उस दिन घर पर हमारा ट्रेनर आया, उसने मुझसे कहा कि मैं वर्क आउट करूं तो मैनें उसे मना कर दिया। हालांकि, उसने जब दोबारा मुझे ट्रेनिंग के लिए बोला तो मैनें फिर ट्रेनिंग ली। रेमो ट्रेडमिल पर थे। उसके बाद वो बैठ गए। लिजैल ने बताया कि मेरा वर्कआउट खत्म हुआ तो उसके बाद मैं वॉशरूम गई। जब मैं वापस आई तो रेमो नीचे बैठे हुए थे। 

लिजैल ने बताया जिम में क्या हुआ था?

लिजैल ने कहा कि मैनें रेमो से पूछा कि क्या हुआ तो इन्होंने कहा कि कुछ अटक गया है। मुझे वर्कआउट करने का मन नहीं हो रहा था। रेमो ने बताया कि जब मुझे दर्द तो मैं सीधा लेट गया, लेकिन उससे कुछ नहीं हुआ। उसके बाद मैं उल्टा होकर लेट गया फिर भी कुछ नहीं हुआ। 

घर पर ईसीजी से पता चला गड़बड़ है

जब मैं उठा तो ट्रेनर ने मुझसे बोला कि चलो सर स्टार्ट करते हैं। इसके बाद जिम ट्रेनर समझ गया कि मेरी सच में तबीयत खराब है। इसके बाद वो (रेमो) पत्नी लिजैल के साथ लिफ्ट में गए और 12वीं फ्लोर का बटन दबाते ही नीचे बैठ गए। घर पहुंचते ही पत्नी ने उन्हें पूछा कि एसिडिटी की दवाई चाहिए क्या तो रेमो ने मना कर दिया। इसके बाद लिजैल ने उनके हाथ पर आई वॉच निकालकर लगा दी और ईसीजी ऑन कर दी। दो बार चेक करने के बाद पता चला कि रेमो की तबीयत के साथ कुछ गड़बड़ है। 

इसके बाद लिजैल ने अपने दोस्तों को कॉल किया पर किसी ने फोन पिक नहीं किया। रेमो की पत्नी ही गाड़ी ड्राइव करते हुए उन्हें हॉस्पिटल ले जा रही थीं, तब रास्ते में उन्हें उनका एक दोस्त मिला। उसे गाड़ी में बिठाकर लिजैल अस्पताल पहुंचीं। 

सलमान खान को किया कॉल

अस्पताल पहुंचने के बाद लिजैल को पता चला कि रेमो को हार्ट अटैक आया है। लिजैल ने बताया कि उस दौरान उनके पास वरुण धवन का कॉल आया पहले वरुण धवन ने डॉक्टर्स से बात की। इसके बाद, लिजैल ने सलमान खान से कॉल पर बात की। लिजैल ने बताया कि पूरी सर्जरी के दौरान सलमान खान उनके और डॉक्टर्स के टच में थे। 

रेमो ने लिजैल से क्या कहा था

भारती और हर्ष के साथ बातचीत में लिजैल ने बताया कि जब रेमो को सर्जरी के लिए लेकर जा रहे थे तो मैनें उनका हाथ पकड़ा और कहा कि कुछ करना नहीं। तब रेमो ने पत्नी लिजैल से कहा था मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाउंगा। लिजैल ने कहा कि उस वक्त मुझे पता था कि कुछ गलत नहीं होगा। लिजैल ये बात करते-करते इमोशनल हो गईं। लिजैल और भारती दोनों की आंखों में आंसू आ गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें