Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 15 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohsin Khan Approached For Rohit Shetty Show

'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये हैंडसम एक्टर? नाम सुन हो जाएंगे खुश

  • 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए मेकर्स ने सबसे ज्यादा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। इस लिस्ट में अब एक और फेमस नाम जुड़ रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये हैंडसम एक्टर? नाम सुन हो जाएंगे खुश

बिग बॉस 18 खत्म होते ही अब फैंस को रोहित शेट्टी के फेमस स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इस शो को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ। ऐसे में अब शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। इस लिस्ट में अब एक और फेमस नाम जुड़ रहा है। आइए जानते हैं कौन है वो?

क्या ये हैंडसम एक्टर होगा रोहित के शो का हिस्सा

'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा लेने को लेकर एक बड़ा नाम सामने आया है। ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान हैं। biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स और मोहसिन की तरफ से इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन अगर वो शो का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें खतरों से खेलता देख फैंस काफी खुश होंगे।

अब तक ये नाम आ चुके सामने

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए मेकर्स ने सबसे ज्यादा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। हाल ही में बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट में एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा का नाम शामिल है। वहीं, अब मोहसिन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें:सुनील ने ठुकराई ये 6 फिल्में, इस हिट मूवी को मना करने के पीछे की वजह रहे गोविंदा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें