BB18: चाहत के दो अलग-अलग बयान, पहले बोलीं करण को बनना चाहिए ‘बिग बॉस 18’ का विनर, अब कहा...
- ‘बिग बॉस 18’ के घर से बेघर हुईं चाहत पांडे के दो बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दोनों स्टेटमेंट्स में चाहत ‘बिग बॉस 18’ के विनर के बारे में बात करती सुनाई दे रही हैं।
‘बिग बॉस 18’ की एक्स कंटेस्टेंट चाहत पांडे सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, चाहत ने घर से बेघर होने के बाद दो अलग-अलग बयान दिए हैं। जब वह एविक्ट हुई थीं तब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह चाहती हैं कि चूम दरांग या करण वीर मेहरा में से कोई एक ‘बिग बॉस 18’ का विजेता बने। वहीं मीडिया को दिए इंटरव्यूज में उन्होंने अपने नाम बदल दिए।
चाहत का दूसरा बयान
चाहत ने एविक्ट होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह टॉप 3 में किन तीन सदस्यों को देखना चाहती हैं? तब उन्होंने कहा, ‘टॉप 3 में मैं देखना चाहती हूं, गेम पॉइंट ऑफ व्यू से करण, विवियन और चूम।' इसके बाद, चाहत से पूछा गया कि वह विनर किसे बनते देखना चाहती हैं? इसका जवाब देते हुए चाहत बोलीं, ‘मैं चाहती हूं कि चूम जीते क्योंकि मैं चाहती हूं कि नारी शक्ति आगे जाए। नारी शक्ति ट्रॉफी उठाकर घर ले जाए। अगर चूम नहीं तो मैं चाहती हूं कि विवियन ये शो जीते। विवियन पूरे शो में रियल रहे हैं और करण की बहुत सारी बातों ने मुझे दुख पहुंचाया है।’
कब मिलेगा ‘बिग बॉस 18’ का विनर?
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा। इसी दिन ‘बिग बॉस 18’ को विवियन डीसेना, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर में से उसका विनर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।