Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef chef vikas khanna criticises ayesha jhulka dish in team challenge said free mein bhi log nahi khaye

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: आयशा की डिश खाकर बिगड़ा जज विकास के मुंह का स्वाद! बोले- फ्री में भी लोग नहीं खाएंगे

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' बीते दिनों शो से दीपिका कक्कड़ हेल्थ इशू की वजह से बाहर हुई हैं। वहीं, शो में हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: आयशा की डिश खाकर बिगड़ा जज विकास के मुंह का स्वाद! बोले- फ्री में भी लोग नहीं खाएंगे

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन वक्त काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो पर टीवी के जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अब स्टार्स एक्टिंग के बाद नेशनल टीवी पर अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। साथ ही शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को अपने डिसेस से इंप्रेस कर रहे हैं। बीते दिनों शो से दीपिका कक्कड़ हेल्थ इशू की वजह से बाहर हुई हैं। वहीं, शो में हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। ऐसे में अब शो के जज विकास ने आयशा की क्लास लगा दी।

इनका चैलेंज, हमारी टेंशन

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसकी शुरुआत रणवीर बरार द्वारा चुनौती के बारे में बताते हुए होती है। प्रतियोगियों को दो ग्रुप में मास्टरशेफ-स्टाइल थिएटर भोजन बनाना होगा, जिसमें दर्शक मास्टरशेफ करेंसी से अपना भोजन खरीदेंगे। ये सुनते ही उषा नाडकर्णी कहती हैं, "इनका चैलेंज, हमारी टेंशन।" जैसे की कंटेस्टेंट टास्क के लिए तैयार होते हैं, वो अपने डिशेज की तैयार करना शुरू करते हैं। असली लड़ाई तब शुरू होती है जब टीम के सदस्य दिए गए टास्क को सही से पूरी नहीं कर पाते हैं और हार जाते हैं, जिसके बाद वो इस बाहर जाते हैं।

उषा को अर्चना से शिकायत

निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश को बताती है कि चॉकलेट ज्यादा पक गई है। इसके बाद वो तेजस्वी को उसे फेंकने के लिए कहती हैं। इस पर गौरव खन्ना कमेंट करते हुए कहते हैं, "निक्की ने इसे रखा था" जिससे तेजस्वी प्रकाश तुरंत रिएक्ट करती हैं। वहीं, दूसरी तरफ अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच भी जमकर मजाक होता है। उषा को अर्चना से शिकायत है कि वो लगातार हर काम उन्हें ही सौंपती हैं।

रणवीर ने आयशा से कही ये बात

इसके बाद रणवीर बरार और विकास खन्ना कंटेस्टेंट के बनाए गए खाने को टेस्ट करने जाते हैं। रणवीर आयशा जुल्का के पास जाते हैं और पूछते हैं कि लिए आप कितना चार्ज करेंगी। इस पर वो कहती हैं इसे फ्री में सर्व करूंगी। ये सुनते ही विकास कहते हैं, "इसे कोई फ्री में भी न खाए।" ये सुनते ही आयशा का चेहरा उतर जाता है।

ये भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया चावल खाना, कहा- लेकिन दाल चावल को जो हाथ से मिला के...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें