Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Youtuber Armaan Malik Lashes Out Major Accident With Wife kritika malik

Bigg Boss OTT 3 फेम अरमान मलिक की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पहाड़ों में फटा टायर, बाल-बाल बची यूट्यूबर की जान

  • अरमान मलिक की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट के वक्त अरमान उसी कार में सवार थे। वीडियो शेयर कर अरमान ने अपने एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। कार की हालत देखकर फैंस काफी घबरा गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ चुके फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अरमान मलिक की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट के वक्त अरमान उसी कार में सवार थे। वीडियो शेयर कर अरमान ने अपने एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। कार की हालत देखकर फैंस काफी घबरा गए हैं।

अरमान की कार का हुआ एक्सीडेंट

दो पत्नियों वाले अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अरमान बता रहे हैं, 'आज से एक हफ्ता पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी। आज इसके साथ ऐसा ही हुआ, आज हम आ रहे थे मनाली से गाने का शूट करके, गाड़ी का पूरा टायर फट गया और गाड़ी अनबैलेंस हो गई है। हम मौत के मुंह में जाने से बचे हैं। मैं गाड़ी में सो रहा था और योगेश गाड़ी चला रहा था। कृतिका पीछे थी। हमारे साथ जो घटना हुई है ऊपर वाले की कृपा है जो हम बच गए।' इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज हम मरते-मरते बचे हैं।' इस वीडियो के सामने आते ही फैंस काफी चिंता में आ गए। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

दो बीवियों संग पहुंचे थे बिग बॉस में

बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने तीन शादियां की हैं। पहली पत्नी से तलाक के बाद अरमान ने पायल मलिक से शादी की उसके बाद पायल के होते हुए उन्होंने उनकी बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी की। यही नहीं, अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे थे। शो में जाने के बाद अरमान अपनी दो शादी को लेकर खूब ट्रोल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें