Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD OTT Release Date on Netflix and Amazon Prime Video

Kalki 2898 AD ओटीटी पर कब रिलीज होगी रिलीज? नेटफ्लिक्स और अमेजन वालों के लिए गुड न्यूज

  • Kalki 2898 AD OTT Release: प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ओटीटी पर कब होगी रिलीज? नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वाले जान लीजिए यह खबर।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 714 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी भविष्य में कई सौ साल आगे लिखी गई है। जहां इस फिल्म की टिकटें हाथोहाथ बिक रही हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि भाषा के हिसाब से इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को बेचे जाएंगे। लेकिन अब यह भी जान लीजिए कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।

ओटीटी पर कहां रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी?

तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में ET ने लिखा है कि जहां अमेजन प्राइम पर दर्शक इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में देख पाएंगे वहीं नेटफ्लिस इस फिल्म के हिंदी और इंग्लिश वर्जन के OTT राइट्स खरीदे हैं। यानि आप इस फिल्म को हिंदी-अंग्रेजी या जिस भी भाषा में देखना चाहें, उसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स या फिर अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।

नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म?

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का प्लान था कि फिल्म को जुलाई के अंत तक ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन इसकी धुंआधार कमाई को देखते हुए रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है। क्योंकि फिल्म थिएटर्स में अच्छी चल रही है और मेकर्स खूब नोट छाप रहे हैं तो ऐसे में इसकी ओटीटी रिलीज थोड़ी पोस्टपोन कर दी गई है। अब मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सुझाव दिया है कि कल्कि 2898 एडी को सितंबर में रिलीज किया जाए। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग सितंबर के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स और अमेजन पर शुरू की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड में गौहर खान किसे कर रहीं सपोर्ट? अरमान और विशाल में इसे बताया सही!
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद क्यों रोईं पायल मलिक? वीडियो देखकर लोग बोले- ओवरएक्टिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें