करणवीर को नहीं बल्कि इस सदस्य को श्रुतिका ने बताया विनर, कहा- वो जेंटलमैन हैं
- बिग बॉस 18 के फिनाले से कुछ दिन पहले ही श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गई हैं। घर से बाहर आने के बाद श्रुतिका ने घर में अपने रिश्तों के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक बिग बॉस का ये सीजन कौन जीत सकता है।
बिग बॉस 18 का फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है। दर्शकों को अब टॉप 5 सदस्यों के नाम का इंतजार है। शुक्रवार को श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं और टॉप 5 की रेस से बाहर हो गईं। बाहर आने के बाद श्रुतिका ने एक इंटरव्यू में घर के अंदर अपने रिश्तों को लेकर बात की। इस दौरान श्रुतिका से पूछा गया कि उनके मुताबिक बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने दोस्त करणवीर की जगह विवियन डीसेना का नाम लिया।
विवियन को श्रुतिका देखना चाहती हैं विनर?
टेली मसाला के इंटरव्यू में श्रुतिका अर्जुन से पूछा गया कि वो शो में किसे जिताना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में श्रुतिका ने कहा, "अगर मैं पक्षपात करते हुए जवाब दूं तो अपनी दोस्त चुम का नाम लूंगी, लेकिन अगर आप इसे एक पर्सनालिटी शो के उससे देखें तो विवियन डीसेना पूरे शो के दौरान ही एक जेंटलमेन की तरह रहे हैं। दो हफ्ते ही बस वो थोड़ा लो हुआ था। तो अगर ये पर्सनालिटी आधारित शो है तो उन्होंने अपनी पर्सनालिटी कहीं नहीं खोई।"
श्रुतिका और करणवीर का रिश्ता
अगर श्रुतिका के घर के अंदर के रिश्तों की बात करें तो श्रुतिका अर्जुन शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और चुम दरांग के साथ बैठती थीं। हालांकि, श्रुतिका ने घर में कई बार कहा कि वो चुम की वजह से ही करणवीर के साथ बैठती हैं। घर में श्रुतिका और करण के बीच दोस्ती के साथ-साथ टकराव भी देखने को मिला था।
श्रुतिका और विवियन का रिश्ता
वहीं, शो की शुरुआत में विवियन और श्रुतिका के रिश्ते अच्छे थे, लेकिन एत एपिसोड में श्रुतिका और विवियन की काफी लड़ाई हो गई थी। उस दौरान विवियन ने श्रुतिका को अपना कप हाथ नहीं लगाने के लिए कहा था। श्रुतिका को विवियन की ये बात बहुत बुरी लग गई थी। इसके बाद से ही श्रुतिका और विवियन के रिश्तों में दूरी आ गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।