Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Karan Veer Mehra Rajat Dalal AndAvinashMishra Fight Video Viral

बिग बॉस 18: करण-अविनाश के बीच हुई जमकर लड़ाई, रजत ने कहा- अगर मेरी बहन होती तो...

  • बीते दिनों घर में टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच काफी हाथापाई देखने को मिली। टास्क में विवियन की वजह से चुम को चोट लगी, जिसे देख करण वीर मेहरा काफी भड़क जाते हैं। इसके बाद विवियन ने चुम से माफी भी मांगी, लेकिन करण का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का फिनाले वीक में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं, जब इस सीजन को इसका दावेदार मिल जाएगा। इस वक्त घरवालों के बीच ट्रॉफी को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों घर में टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच काफी हाथापाई देखने को मिली। टास्क में विवियन की वजह से चुम को चोट लगी, जिसे देख करण वीर मेहरा काफी भड़क जाते हैं। इसके बाद विवियन ने चुम से माफी भी मांगी, लेकिन करण का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ। इसी बीच अब शो एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण और अविनाश मिश्रा के बीच तगड़ी बहस होती नजर आ रही हैं।

करण-अविनाश में हुई बहस

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा,अविनाश से कहते हैं, 'अगर तेरी बहन होती तो ऐसे ही खेलता।' इस पर अविनाश जवाब देते हैं कि हां अगर मेरी बहन होती तो मैं ऐसे ही खेलता। ये सुनते ही करण कहते हैं कि हां बस इतना ही पूछना था। इसके बाद करण ने अविनाश पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि देख विवियन एग्रेसिव हुआ तो मेरी वजह से हुआ बस। क्योंकि तू उसे खेलने के लिए फोर्स कर रहा था।

अविनाश ने दिया जवाब

इस पर अविनाश ने जवाब दिया, 'चुम लात मार रही थी। वो अगर पकड़कर बैठ आएगी तो।' इस पर करण के मुंह से निकलता है कि ये तो उसकी योजना थी। बस अविनाश ने करण की यही बात पकड़ ली और विवियन से कहता है कि हां स्ट्रैटिजी थी ये सुनों। इसके बाद करण, अविनाश से कहते हैं कि तुमने एक बार भी विवियन से कहा कि आराम से खेलो। अविनाश बोले कि जब मैं देख रहा कि आराम से खेल रहा है तो क्यों बोलूं।

रजत ने भी करण को दिया करारा जवाब

इसके बाद करण वीर मेहरा अपनी बात को सही साबित करने के लिए रजत दलाल से कहते हैं कि तू बता अगर इस जगह तेरा कोई घरवाला होता तो तुम क्या करता। इस पर रजत दो टूक जवाब देते हुए कहते हैं कि अगर मेरा कोई घरवाला होता तो मैं यही कहता कि खेल को खेल की तरह खेल। और स्ट्रैटिजी अपनानी है तो मोटे कपड़े पहने ताकि खाल-वाल न रगड़े। ये सुनते ही करण और श्रुतिका भड़क जाते हैं।

ये भी पढ़ें:लड़की शेयर कर ली तो..., समर्थ-अभिषेक का वीडियो हुआ वायरल, भड़के यूजर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें