Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rajat Dalal Chahat Pandey Shrutika Arjun are Nominated Before Finale Week Report

BB18: फिनाले से पहले इन 3 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, यूजर बोले- इन दो को बिग बॉस से करेंगे बाहर

  • बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। कंटेस्टेंट अब काफी खुलकर खेल रहे हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस 18' के इन तीन कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार गिरी है, जिनके नाम भी सामने आ चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' ने इस वक्त धमाल मचा रखा है। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम को लेकर अब काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। फिनाले नजदीक आते हैं घरवालों के गेम का रूप ही बदल गया है। कंटेस्टेंट अब काफी खुलकर खेल रहे हैं। बीते दिनों शो से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब 'बिग बॉस 18' के इन तीन कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार गिरी है, जिनके नाम भी सामने आ चुके हैं।

इन तीन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

'बिग बॉस 18' में आज नॉमिनेशन से जुड़ा एक टास्क होने वाला है। इस टास्क में एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित रखने के लिए अग्नि परीक्षा देनी होगी। बता दें कि कंटेस्टेंट्स को टाइम का तांडव टास्क मिला था। इसमें दो टीम बनाई गई और सभी को सिर्फ 13 मिनट तक का टाइम मिला था। ऐसे में जो भी टीम इस टाइम को करीब पहुंच जाएगी वो नॉमिनेशन से बच जाती। ऐसे में अब BiggBoss24x7 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह तीन कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। जो तीन कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उसमें चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं। इस खबर के सामने आते ही यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं। कई यूजर्स ने दावा किया कि श्रुतिका और चाहत को बाहर कर देंगे। तो कई ने ईशा सिं को नॉमिनेट न करने पर गुस्सा जाहिर किया।

शो से बेघर हुए ये लोग

बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया है। कशिश से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री,एलिस कौशिक, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सुनील लहरी ने रामायण की उर्मिला का शेयर किया ऐसा वीडियो, भड़के यूजर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें