Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 grand finale Vivian DSena On Top Rajat Dalal In Second And Karan Veer Mehra Third In Live Voting Prediction

जानें फिनाले से पहले वोटिंग में कौन चल रहा है आगे? किसके विनर बनने की बढ़ी उम्मीद और रहा दूसरे नंबर

  • बिग बॉस 18 के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इसी बीच अब फाइनल वोटिंग लिस्ट सामने आई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। आज बिग बॉस के इतिहास में एक और नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जा जाएगा, जिसे हमेशा लोग याद रखेंगे। बिग बॉस 18 के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इसी बीच अब फाइनल वोटिंग लिस्ट सामने आई है। देखते हैं कौन इस वोटिंग लिस्ट में आगे चल रहा है।

कौन चल रहा है वोटिंग में आगे?

ट्रू खबरी के एक्स ट्विटर पर बिग बॉस 18 के 6 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट की वोटिंग लिस्ट पोस्ट की गई है। इस लिस्ट में विवियन डीसेना सबसे आगे चल रहे हैं। इस लिस्ट के अनुसार, विवियन डीसेना को 50 प्रतिशत वोट मिले हैं। रजत दलाल को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर करण वीर मेहरा है। उन्हें 9 प्रतिशत ही वोट हालिए हुए हैं। अविनाश और चुम दरांग को 3 प्रतिशत और ईशा को 1 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि, ये अनुमानित आंकड़े हैं। फाइनल में हर बार ही खेल पूरी तरह से बदल जाता है।

शाम को फिर खुलेंगी वोटिंग लाइन

बता दें कि फिलहाल अभी बिग बॉस ने वोटिंग लाइन बंद कर दी गई है। लेकिन फिनाले से पहले राम को फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग लाइन एक बार फिर से ओपन हो सकती है। ऐसे में आपके पास एक आखिरी मौका है अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने का।

अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे करें वोट

1-अपने iOS या Android मोबाइल पर JioCinema ऐप डाउनलोड करें।

2-अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आयु और जन्मतिथि जैसी जानकारी देकर रजिस्टर करें।

3-ऐप खोलें और बिग बॉस 18 सेक्शन पर जाएं।

4-अपने पसंदीदा या नामांकित प्रतियोगी को एलिमिनेशन से बचाने के लिए उसे चुनें।

5-अपना वोट कन्फर्म करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 Voting: इन आसान स्टेप को फॉलो कर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को करें वोट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें