Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArmaan Malik Wife Kritika Malik and Payal Malik Separated in Business and Home

अरमान मलिक की पत्नियों ने बांटीं जिम्मेदारियां, पायल और कृतिका अब अलग-अलग आएंगी नजर

  • बिग बॉस ओटीटी फेम अरमान मलिक ने खुद एक वीडियो में बताया है कि अब उनकी दोनों पत्नियों ने आपसी सहमति से अलग-अलग होने का फैसला किया है। पायल मलिक ने कहा कि कृतिका जैसे भी खुश है वह उसकी खुशी में खुश हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
अरमान मलिक की पत्नियों ने बांटीं जिम्मेदारियां, पायल और कृतिका अब अलग-अलग आएंगी नजर

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा रहे यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों (कृतिका मलिक और पायल मलिक) के साथ शो में पहुंचे थे और रियलिटी शो पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तीनों ने बहुत सी बातें कहीं। पायल और कृतिका ने बताया कि कैसे एक वक्त वो भी था जब तीनों आत्महत्या करने की स्थिति में थे, लेकिन फिर तीनों ने साथ में जिंदगी जीने का फैसला किया। अरमान, पायल और कृतिका ने बार-बार कहा कि वो एक से ज्यादा शादी करने की बात को सपोर्ट नहीं करते हैं। उनके साथ जो हुआ वो उनकी नियति थी।

अलग हुईं अरमान मलिक की पत्नियां

दो शादियों की वजह से हमेशा ट्रोल हुए अरमान मलिक की निजी जिंदगी में अभी ऐसा लगता है कि कुछ भी ठीक नहीं है। अभी तक पायल और कृतिका को सोशल मीडिया पर हमेशा एक जैसे कपड़े पहने देखा गया है, लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अलग होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का फैसला किया है। अरमान मलिक ने खुद इस बारे में एक वीडियो में जानकारी दी है। अरमान मलिक ने एक वीडियो में बताया है कि उनकी दोनों पत्नियां अब अलग-अलग रहना चाहती हैं। जहां कृतिका अरमान का बिजनेस संभालेंगी वहीं पायल बच्चों की देखभाल करेंगी।

अलग नजर आएंगी पायल और कृतिका

अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल से पूछते हैं कि क्या वह घर पर रहकर बच्चों और परिवार की देखभाल करने में सहमत हो। इसके जवाब में पायल ने कहा कि कृतिका जो भी चाहेगी उसमें वह खुश हैं और उसकी खुशी में खुश रह सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह दफ्तर का काम संभालने में खुश है तो वह घर संभालने में खुश हैं। अरमान मलिक अपने वीडियो में बताते हैं कि अब पायल और कृतिका अलग-अलग नजर आएंगी। अब कृतिका हर रोज सुबह ऑफिस जाएगी और वहीं पायल घर पर रहकर बच्चों की और परिवार की देखभाल करेगी।

कृतिका फिर मार ले गईं पायल का हक?

वीडियो इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो गया और लोगों ने कृतिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उसने बिजनेस टेकओवर कर लिया है। बता दें कि कृतिका मलिक हमेशा ही पायल का हक मारने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही हैं। लोगों ने लिखा कि पहले जहां कृतिका ने अरमान को पायल से छीन लिया और अब उसके बिजनेस पर भी हाथ मार रही है। बता दें कि अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका से मुलाकात के सातवें दिन ही उनके साथ प्यार में पड़ गए थे और सातवें दिन दोनों ने शादी कर ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें