Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Tells Childhood Incident When Got Locked into the Fridge

KBC: जब फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने सुनाया बचपन का यह शॉकिंग किस्सा

  • Kaun Banega Crorepati Juniors: कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी ने फिर एक बार अपने बचपन का किस्सा सुनाया। अमिताभ ने जहां एक तरफ पब्लिक को एंटरटेन किया वहीं इस बहाने तमाम बच्चों को एक मैसेज भी पहुंचा दिया, कि जिज्ञासा में कुछ काम करना खतरनाक हो जाता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
KBC: जब फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने सुनाया बचपन का यह शॉकिंग किस्सा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन KBC के दौरान कई बार मजेदार किस्से सुनाते रहते हैं। दर्शकों को भी उनके बचपन और जवानी के किस्से-कहानियां सुनना बहुत पसंद है। क्योंकि हाल ही में केबीसी जूनियर्स वीक शुरू हो गया है तो अमिताभ अलग ही मस्ती के मूड में हैं। सोमवार को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर प्रसुना थामके हॉटसीट पर पहुंची थीं। अमिताभ बच्चन ने प्रसुना से सवाल किया कि इनमें से कौन सी चीज अमूमन फ्रिज में रखी जाती है। ऑप्शन्स थे- A. फुटबॉल, B. दूध, C. घड़ी, D. इयररिंग्स। प्रसुना के सही जवाब (B) देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया।

अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा

बिग बी ने कहा, "जब हम छोटे थे ना, तब यह फ्रिज वगैरह नहीं था। सिर्फ पंखा था। तो हम लोग सोचा करते थे कि यह क्या है? हम इलाहबाद में रहते थे और हमारे पास ऐसे साधन नहीं थे, जैसे एसी वगैरह। तो टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रखकर उसको पीछे से चलाते थे तो ठंडी हवा आती थी।" अमिताभ बच्चन ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा कि फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रिज। उसको खोला तो देखा कि यह तो बहुत ठंडा है। हम थोड़े छोटे थे, तो एक दिन हम उसके अंदर घुस गए।

जब फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने कहा, "हमने किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद। उसे बाहर से खोला जाता है, अंदर से खुलता नहीं है। मैं चिल्लाया, फिर हम निकले जब तो बहुत मार पड़ी हमको। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कोरियन भाषा के कुछ शब्द बोलना सीखा और उनके मतलब जाने। एक यंग कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कोरियन भाषा के बारे में बताया जिससे महानायक काफी इंप्रेस नजर आए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अपकमिंग दिनों में कई फिल्में कतार में हैं जिनका फैंस को इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें