Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prashanth Neel confirmed in an interview that Salaar is a mix of Ugramm story and KGF style of making

Salaar: रीमेक है प्रभास की 'सालार', खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया कन्फर्म; कहा- केजीएफ...

Salaar Remake Film: 'सालार' की कहानी साल 2014 में आई प्रशांत नील की फिल्म से ली गई है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि एक इंटरव्यू में 'सालार' के डायरेक्टर ने कही है। पढ़िए उनका बयान।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 04:13 PM
share Share

प्रभास की 'सालार' एक रीमेक फिल्म है। इस बात को खुद फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने कन्फर्म किया है। दरअसल, जब 'सालार' की कहानी सामने आई थी तब सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस बात का दावा करने लगे थे कि ये रीमेक फिल्म है। उनका कहना था कि इस फिल्म की कहानी कन्नड़ फिल्म 'उग्रम' से ली गई है। हालांकि, तब निर्माताओं इस बात से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, इस खबर को अफवाह बताकर खारिज तक कर दिया था। लेकिन, अब फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने 'सालार' के रीमेक होने पर मुहर लगा दी है।

क्या बोले प्रशांत?
इसे रीमेक के रूप में न देखने का दावा करने के बावजूद, प्रशांत ने इस बात की पुष्टि कर डाली है कि 'सालार' साल 2014 में आई 'उग्रम' की रीमेक है। प्रशांत नील ने सिनेमा एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने सोचा था कि उग्रम के समय सिनेमाघर खचाखच भरे होंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को रिलीज हुए अभी 20 दिन ही हुए थे और किसी ने फिल्म लीक कर दी। मुझे बहुत दुख हुआ। मेरे निर्देशन में बनी 'केजीएफ' सुपरडुपर हिट साबित हुई लेकिन, मैं 'उग्रम' की कहानी के साथ न्याय किए बिना आगे नहीं बढ़ सका।"

'मैं इसे रीमेक के रूप में नहीं देखता'- प्रशांत
प्रशांत ने आगे कहा, “उग्रम मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं चाहता था कि यह 'केजीएफ' की ऊंचाइयों तक पहुंचे। हालांकि, मैं इसे रीमेक के रूप में नहीं देखता हूं। मैंने प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के मुताबिक इसमें काफी सारे बदलाव किए हैं। कुछ लोग बोलेंगे कि ये 'उग्रम' की कहानी है और 'केजीएफ' का स्टाइल है। लेकिन, मैं इसे प्रशंसा के रूप में लूंगा क्योंकि दोनों मेरी ही फिल्में हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें