Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Gets Emotional And Remembering Late Actor Satish Kaushik At Patna Shuklla Screening Video Viral

'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग पर सतीश कौशिक को लेकर बोले सलमान खान, कहा- 'मौत के पहले उन्होंने अपनी सभी फिल्में...'

  • सतीश कौशिक के निधन के बाद आज उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' रिलीज हुई है। इस फिल्म में सतीश ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और सॉफ्ट कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

Salman Khan Gets Emotional For Satish Kaushik: बॉलीवुड ने सतीश कौशिक को खोने के साथ एक ऐसे हीरे को भी खो दिया जो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर बल्कि, डारेक्टर और शानदार कॉमेडियन भी रहे। सतीश के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं, अब सतीश के निधन के बाद आज उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' रिलीज हुई है। इस फिल्म में सतीश ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और सॉफ्ट कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन सलमान खान उन्हें याद कर काफी इमोशनल हुए हैं। 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान ने सतीश को लेकर अपने दिल की बात कही।

सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान

दरअसल, 28 मार्च यानी गुरुवार की रात को को मुंबई में 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान सलमान ने अपने भाई अरबाज खान को फुल सपोर्ट किया। बता दें कि 'पटना शुक्ला' को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया गया है। इस इस कोर्ट रूम ड्रामा में रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया है। वहीं, सतीश कौशिक ने भी इस फिल्म में अहम किरदार प्ले किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग में सतीश को याद करते हुए सलमान काफी इमोशनल हुए। उन्होंने कहा, 'सतीश जी हमारे बड़े ही करीब थे... सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपना हर प्रोजेक्ट अपनी मृत्यु से पहले ही पूरा कर लिया था। वह 'किसी का भाई किसी की जान' में भी थे। उसे भी उन्होंने पूरा किया।' सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

शहनाज गिल ने किया बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू

बता दें कि एक्टिंग के बाद अब शहनाज गिल ने अपना बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है। खास बात ये है कि ये मौका भी उन्हें खान परिवार की तरफ से ही मिला है। शहनाज ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक्टिंग डेब्यू किया था। तो वहीं, अरबाज खान की फिल्म अब 'पटना शुक्ला' से अपना सिंगिंग डेब्यू किया है। शहनाज ने 'पटना शुक्ला' का 'दिल क्या इरादा तेरा' गाना गाया है। ये गाना रवीना टंडन पर फिल्माया गया है।इस गाने का संगीत सैमुअल और आकांक्षा ने दिया है और इसे मनोज कुमार नाथ द्वारा लिखा है। बता दें कि 'पटना शुक्ला' आज यानी 29 मार्च को OTT प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इसे अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:शहनाज गिल ने किया अपना बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू, इस खान ने दिया बिग ब्रेक
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें