Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding Paparazzi Tease Actress And Called Her Bhabhi Video Goes Viral On Social Media

Rakul-Jackky Video: पैपराजी ने जैकी की दुल्हनिया को कह दी ऐसी बात, शरमाकर पति से सीने से लग गईं रकुल प्रीत

  • रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में 19 फरवरी को शुरू हो गई थीं। वहीं, दोनों ने 19 को सात फेरे लिए। ऐसे में दोनों की शादी की पहली तस्वीर को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट रही थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on
Rakul-Jackky Video: पैपराजी ने जैकी की दुल्हनिया को कह दी ऐसी बात, शरमाकर पति से सीने से लग गईं रकुल प्रीत

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Video: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फाइनली अब हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। 21 फरवरी को रकुल ने निर्माता जैकी भगनानी के साथ सात-फेरे लिए हैं। कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। शादी में रकुल और जैसी का लुक काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में अब कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी ने नई नवेली दुल्हन को कुछ ऐसा कहा कि वो कैमरे के सामने ही शर्म से लाल हो गईं।

पैपराजी की बात सुन शर्म से लाल हुईं रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में 19 फरवरी को शुरू हो गई थीं। वहीं, दोनों ने 19 को सात फेरे लिए। ऐसे में दोनों की शादी की पहली तस्वीर को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट रही। शादी की रस्मों के बाद कपल खुद मीडिया के सामने आकर बात की। दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को सबके सामने छेड़ते दिख रहे हैं। वो पैपराजी से कहते हैं, 'आज तो मैम नहीं बोलेगे।' इस पैपराजी चिल्ला कर कहते हैं, 'नहीं भाभी-भाभी जी। जैकी की दुल्हनियां।' ये सुनते ही रकुल प्रीत शर्म से लाल हो जाती हैं।

कपल का लुक रहा चर्चा में

रकुल प्रीत सिंह के लुक की बात करें तो वो दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने अपनी शादी के ड्रीमी लुक के लिए ब्लश पिंक कलर के लहंगे को चुना था। पिंक बेस पर कंट्रास्टिंग थ्री डी फूलों की एंब्रायडरी की गई थी। वहीं लहंगे के साथ फुल स्लीव ब्लाउज को मैच किया गया था। वहीं, जैकी भगनानी ने क्रीम कलर की शेरवानी कैरी की थी। बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ परफॉर्म किया था। इस शादी में अनन्या पांडे अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ पहुंची थी। इनके अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, वरुण धवन-नताशा दलाल, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप जैसे स्टार्स भी इस शादी में शामिल हुए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें