Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThese Bollywood actors are dialogue, acting coachs, have trained deepika padukone, ranbir kapoor vidya balan

बॉलीवुड के ये एक्टर्स हैं डायलॉग- एक्टिंग गुरु, दीपिका रणबीर समेत इन एक्टर्स को कर चुके हैं ट्रेन

  • बॉलीवुड के ये एक्टर्स फिल्मों में काम करने के साथ एक्टिंग की क्लासेज भी देते हैं। कोई है डायलॉग डिलीवरी कोच तो किसी ने दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर समेत इन एक्टर्स को सिखाई है एक्टिंग।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड के ये एक्टर्स हैं डायलॉग- एक्टिंग गुरु, दीपिका  रणबीर समेत इन एक्टर्स को कर चुके हैं ट्रेन

बॉलीवुड के ये एक्टर्स फिल्मों में काम करने के साथ दूसरे एक्टर्स को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी देते हैं। दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन समेत इन एक्टर्स ने इन कलाकरों से सीखी है एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की कला।

अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्मों में एक्टिंग के अलावा Actor Prepares नाम का अपना एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं। एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आने वालों को खुद अनुपम ट्रेन करते हैं। उनके स्कूल में कई तरह की एक्टिंग क्लासेज दी जाती हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन जैसे एक्टर्स ने इन्हीं के स्कूल से एक्टिंग सीखी है।

सौरभ सचदेवा

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के साथ नजर आ चुके एक्टर सौरभ सचदेवा बड़े एक्टर्स को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे चुके हैं। उन्होंने विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, राणा दग्गुबाती, हर्षवर्द्धन राणे, फ्रीडा पिंटो, अनुष्का शर्मा, बॉबी देओल, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, राघव जुयाल, अक्षय ओबेरॉय, अर्जुन माथुर, कुब्रा सैत, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवार जैसे एक्टर्स को एक्टिंग के गुण सिखाए हैं। सौरभ को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स, करीना कपूर के साथ फिल्म जाने जां में देखा गया है।

नीरज काबी

नीरज एक्टिंग गुरु हैं। एक्टर एक्टिंग वर्कशॉप और बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी पर ट्रेनिंग देते हैं। एक्टर को शिप ऑफ थीसियस और पाताल लोक जैसी फिल्मों देखा गया है। इसके अलावा एकाध वेबसीरीज में भी एक्टर ने यादगार काम किया है।

विकास कुमार

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या में ACP खान का किरदार निभाने वाले एक्टर विकास कुमार असल में एक डायलेक्ट कोच हैं। एक्टर्स को भाषा और शब्दों की सही समझ हो, विकास यही ट्रेनिंग देते हैं।

एक्टर ने इश्किया में विद्या बालन को उनके डिक्शन, डायलॉग के लिए ट्रेनिंग दी थी। अपारशक्ति खुराना को उनकी वेब सीरीज जुबली के डायलॉग के लिए विकास कुमार ने उन्हें ट्रेन किया था। उन्होंने रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ समते कई एक्टर्स उनकी डायलॉग की ट्रेनिंग दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।