Suniel Shetty Reveals Athiya Has Quit Bollywood She Said Baba I Do Not Want To Do Films सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने छोड़ा बॉलीवुड, एक्टर बोले- उसने मुझसे कहा बाबा मैं अब..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSuniel Shetty Reveals Athiya Has Quit Bollywood She Said Baba I Do Not Want To Do Films

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने छोड़ा बॉलीवुड, एक्टर बोले- उसने मुझसे कहा बाबा मैं अब...

सुनील शेट्टी सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सुनील के परिवार से 3 लोग एक्टिंग कर रहे थे, उनकी बेटी अथिया और बेटा अहान, लेकिन अब अथिया ने फिल्मों को छोड़ दिया है। सुनील ने इसके पीछे की वजह भी बताई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने छोड़ा बॉलीवुड, एक्टर बोले- उसने मुझसे कहा बाबा मैं अब...

सुनील शेट्टी के 2 बच्चे हैं जिन्होंने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली। पहले सुनील की बेटी अथिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर बेटे अहान ने। अथिया जो लास्ट साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं, उन्होंने अब बॉलीवुड क्विट कर दिया है। एक्ट्रेस के पिता सुनील ने खुद इस बारे में बताया है। सुनील ने कहा कि अथिया ने खुद आकर कहा कि वह अब फिल्म नहीं करना चहती हैं।

अथिया ने कहा था सुनील से

सुनील ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अथिया ने मुझे कहा बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और उन्होंने छोड़ दिया। मैं इसके लिए उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा कि मैं अब इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मोतीचूर चकनाचूर के बाद उनके पास काफी काम आया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं, मैं ऐसे ही कम्फर्टेबल हूं।'

लाइफ का बेस्ट रोल निभा रही हैं

सुनील ने आगे कहा, 'आज वह अपनी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। वह एक बेस्ट फिल्म में काम कर रही हैं और वह है लाइफ और इसमें उनका रोल है मां का और उसे वह काफी पसंद भी कर रही हैं।'

बता दें कि अथिया ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सूरज पंचोली भी थे। इसके बाद वह मुबारकां और फिर मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं। मोतीचूर चकनाचूर में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। हालांकि वह फिल्म चली नहीं।

ये भी पढ़ें:अहान की इमेज खराब करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, बोले- धज्जियां उड़ा दूंगा

अथिया ने क्रिकेटर के एल राहुल से जनवरी 2023 में शादी की थी। वहीं मार्च 2024 में वह और राहुल पैरेंट्स बने। अथिया फिलहाल बेटी की परवरिश में बिजी हैं और अब अपना समय परिवार के साथ बिता रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।