suniel Shetty tells how he maintained friendship with akshay kumar over the period सुनील शेट्टी ने बताया, कैसे अब तक बनी है अक्षय से दोस्ती, बोले- आज की दुनिया जहरीली हो गई है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsuniel Shetty tells how he maintained friendship with akshay kumar over the period

सुनील शेट्टी ने बताया, कैसे अब तक बनी है अक्षय से दोस्ती, बोले- आज की दुनिया जहरीली हो गई है

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हेरा-फेरी 3 में एक बार फिर से दोनों के साथ काम करने की उम्मीद है। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी अक्षय के साथ दोस्ती कैसे कायम है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी ने बताया, कैसे अब तक बनी है अक्षय से दोस्ती, बोले- आज की दुनिया जहरीली हो गई है

हेरा-फेरी 3 के विवाद के बीच सुनील शेट्टी को अक्षय कुमार और परेश रावल की दोस्ती खराब होने की चिंता है। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अक्षय और उनकी दोस्ती काफी पुरानी है। साथ ही यह भी बताया कि कैसे वे दोनों अब तक अपनी दोस्ती कायम रख पाए हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि पहले गलतफहमी पैदा करने वाले सोर्स जाने-पहचाने होते थे। अब सोशल मीडिया की वजह से गुमनाम लोग भी जहर फैला रहे हैं।

साथ बिताते थे वक्त

सुनील शेट्टी जूम से बात कर रहे थे। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में बताया। वह बोले, 'उस समय सोशल मीडिया नहीं था। इसलिए अगर कभी कोई कुछ कहता या गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करता तो वह किसी ऑथेंटिक सोर्स से आता। इसलिए हम उसे संभाल सकते थे। आज की दुनिया इतनी जहरीली हो गई है, जहां खबरों का कोई सोर्स नहीं है। वे गुमनाम लोग हैं जो आगे आकर गाली-गलौज करने लगते हैं। आजकल बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। आप उनकी बात सुन ही क्यों रहे हैं? तब भी बातें कही जाती थीं, लेकिन क्योंकि हमने तब भी साथ में फिल्में कीं वो चल गईं। जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं तो आप अक्सर नहीं मिल पाते पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हम 60-70 दिन साथ में बिताते थे।'

शूट में करते थे मजे

सुनील शेट्टी आगे बोलते हैं, 'शूट के दौरान में दिन-रात साथ रहते, गेम्स खेलते, मजे करते। एक बार शिमला में हमारी सुबह 7 बजे की शिफ्ट थी। मैं और अक्षय सुबह 4 बजे उठकर लोकल लोगों के साथ क्रिकेट खेलते थे। हम फाइव स्टार होटल में रुकते और बाहर निकलकर लोकल दुकानों से पराठा खाते। वो दुनिया अलग ही थी और हम सब सिक्योर थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।