जिस तरह फिल्मों में कभी हैप्पी एंडिंग लव स्टोरी दिखने को मिलती है तो कभी सैड एंडिंग। ऐसे ही कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनकी लव लाइफ या तो हिट रही या फिर किसी को काफी दुख झेलना पड़ा। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसने बिना शादी के विधवा की जिंदगी जी है। यह एक्ट्रेस काफी पॉपुलर थीं।
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नंदा की जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बतौर लीड एक्ट्रेस कई हिट फिल्में भी दी हैं। नंदा ने 70 फिल्मों में काम किया है। नंदा ना सिर्फ खूबसूरत थीं बल्कि उनका नेचर इतना अच्छा था कि सायरा बानो, दिलीप कुमार की पत्नी ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बना दिया था।
नंदा जब 7 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसे बाद एक्ट्रेस ने परिवार को सपोर्ट करने के लिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया। वहीं फिर वह बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने लगीं।
नंदा ने अपने करियर में भाभी, छोटी बहन, कानून, हम दोनों, आशिक, जब जब फैल खिले, इत्तेफाक, द ट्रेन, प्रेम रोग जैसी फिल्मों में काम किया। शशि कपूर के साथ उनकी फिल्म जब जब फूल खिले तो सुपरहिट थी।
अपने करियर के पीक पर तो नंदा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं। लेकिन पर्सनल लाइफ में नंदा को काफी दर्द झेलना पड़ा। नंदा को फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई से प्यार हो गया था जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं।
मनमोहन की पत्नी की 1979 में मौत हो गई थी और 90 के दशक में उन्होंने नंदा को प्रपोज किया। लेकिन 2 साल बाद 1992 में मनमोहन का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई।
नंदा का दिल इस कदर टूटा था कि उन्होंने इसके बाद कभी शादी नहीं की। इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद कलरफुल कपड़े तक पहनने बंद कर दिए और एक विधवा की तरह रहती थीं।
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि नंदा पब्लिक इवेंट्स में भी नजर नहीं आती थीं। वह सिर्फ व्हाइट कपड़े पहनती थीं और अपनी डायमंड ज्वैलरी तक दे दी थी। उनके भाई जयप्रकाश के मुताबिक नंदा ने एक संन्यासी की तरह लाइफ जीनी शुरू कर दी थी।