Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonu nigam share his video when he facing pain in live performance

लाइव कॉन्सर्ट में दर्द से चीख पड़े सोनू निगम, कहा- ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो…

  • सोनू ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी हेल्थ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सोनू की हालत बिगड़ गई थी। दर्द के बावजूद सिंगर ने परफॉर्मेंस दी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
लाइव कॉन्सर्ट में दर्द से चीख पड़े सोनू निगम, कहा- ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो…

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने करियर में कई बेहतरीन गानें दिए हैं। सोनू प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच सोनू ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी हेल्थ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सोनू की हालत बिगड़ गई थी। दर्द के बावजूद सिंगर ने परफॉर्मेंस दी। ऐसे में अब सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई है।

मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सोनू बेड पर लेटे हैं। इस वीडियो में सोनू के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। सोनू इस वीडियो में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी आपबीती सुनाते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, 'मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन, लेकिन बहुत संतुष्टिदायक। मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया। मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि यह सब ठीक रहा।'

ऐसा लगा रीढ़ की हड्डी में सुई चुभा दी हो

सोनू निगम ने आगे कहा, 'लेकिन बहुत दर्द हो रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो, और अगर यह थोड़ा भी हिलती, तो रीढ़ में घुस जाती।' इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, 'कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर कियाहै। सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स सोनू के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही फैंस सोनू के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:श्रेया और अलका को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण, वीडियो देख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें