Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonakshi Sinha reacted on her interfaith marriage with Zaheer Iqbal We respect each other religion

मैं उनकी नियाज में बैठती हूं…, सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म परिवर्तन के सवाल पर दिया मुंहतोड़ जवाब

  • सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल रजिस्टर्ड मैरिज की थी। वहीं अब सोनाक्षी ने धर्म परिवर्तन से जुड़े सवाल पर दो टूक जवाब दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
मैं उनकी नियाज में बैठती हूं…, सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म परिवर्तन के सवाल पर दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंटरफेथ मैरिज पर खुलकर बात की। उन्होंने धर्म परिवर्तन के सवाल पर दाे टूक जवाब दिया है। सोनाक्षी ने कहा, “हमने कभी भी धर्म के बारे में नहीं सोचा। यहां दो लोग हैं जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, शादी करना चाहते हैं और शादी कर रहे हैं। वह मुझपर अपना धर्म नहीं थोप रहा है और न मैं उस पर अपना धर्म थोप रही हूं।”

‘बस यही मायने रखता है’

सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “हमने धर्म के बारे में कभी चर्चा ही नहीं की। हम एक-दूसरे के कल्चर की रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें समझते हैं। जहीर अपने घर की परंपराओं का पालन करते हैं और मैं अपने घर की परंपराओं का पालन करती हूं। वह आकर दिवाली पूजा में बैठते हैं और मैं उनकी नियाज में बैठती हूं। बस यही मायने रखता है।”

सोनाक्षी ने स्पेशल मैरिज एक्ट पर भी बात की

उन्होंने कहा, “शादी करने का सबसे अच्छा तरीका है स्पेशल मैरिज एक्ट, इस एक्ट के तहत मुझे, एक हिंदू महिला को अपना धर्म बदलना नहीं पड़ता है और एक मुस्लिम पुरुष को मुस्लिम पुरुष रहना का हक मिलता है। इस तरह दो प्यार करने वाले लोग शादी के खूबसूरत बंधन में बंध सकते हैं। मुझसे कभी कोई सवाल नहीं पूछा गया... क्या आप धर्म परिवर्तन करने जा रही हैं? हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम शादी कर रहे हैं। बस।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें