Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShibani Dandekar talked about Farhan Akhtar first wife Adhuna Bhabani and their daughters

शिबानी दांडेकर ने अख्तर परिवार पर खुलकर बात की, कहा- बहुत अलग है उनके सोचने और चीजों को देखने का तरीका

  • फरहान अख्तर और अधुना भबानी की शादी साल 2000 में हुई थी। 17 साल तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। अधुना से तलाक लेने के एक साल बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर को डेट करना शुरू किया और फिर दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर की पहली पत्नी अधुना भबानी की तारीफ की है। सिर्फ अधुना की ही नहीं, शिबानी ने अख्तर परिवार पर भी खुलकर बात की है। शिबानी ने इंटरव्यू में बताया कि फरहान अख्तर से शादी करने के बाद अब उनकी लाइफ कैसी है और उनका उनके बच्चों (फरहान अख्तर और अधुना भाबनी की बेटियों) के साथ कैसा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि फरहान और अधुना ने अपनी दोनों बेटियों को बहुत अच्छी परवरिश दी है। पढ़िए शिबानी ने और क्या कहा।

अख्तर परिवार के बारे में क्या बोलीं शिबानी

शिबानी ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' में कहा, “अख्तर परिवार बहुत ओपन माइंडेड है। उनके सोचने और चीजों को देखने का तरीका बहुत अलग है। मैंने ऐसी सोच वाले लोग बहुत कम देखें हैं। शाक्य और अकीरा (फरहान अख्तर और उनकी पहली पत्नी अधुना की बेटियां) की भी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से की गई है। यही कारण है कि मैं शादी के बाद इस परिवार में इतनी अच्छी तरह से ढल सकी।”

फरहान ने अपनी बेटियों और शिबानी के बॉन्ड पर की बात

पॉडकास्ट ने दौरान फरहान ने बताया कि इन दो सालों में शिबानी और उनकी बेटियों ने अपने रिश्ते को इतना स्ट्रॉन्ग बना लिया है कि अब उनका अपना अलग बॉन्ड है। इस पर शिबानी ने कहा, “इसका श्रेय फरहान और अधुना को जाता है। इन दोनों ने अपनी बेटियों की बहुत अच्छी परवरिश दी है। उन्हें ओपन माइंडेड और सेंसिटिव बनाया है। वे दोनों इतनी समझदार हैं कि मैं हर दिन उनसे कुछ नया सीखती रहती हूं।”

शाक्य और अकीरा की जिंदगी में शिबानी का रोल

शिबानी बोलीं, “शाक्य और अकीरा के पास बहुत अच्छी मां और बहुत अच्छे पिता हैं। हम लोग तो यहां बस उनकी मदद करने के लिए हैं। मैं उनकी जिंदगी में अपना यही रोल प्ले करती हूं। जब भी उन्हें मेरी जरूरत होती है, उनके माता-पिता को मेरी जरूरत होती है, मैं अवेलेबल रहती हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें