Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha Slam Mukesh Khanna After His Comment On Sonakshi Upbringing Says Who Appoints Him As Hindu Guardian

बेटी सोनाक्षी पर सवाल खड़े करने वाले मुकेश खन्ना की शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाई क्लास, कहा- उन्हें हिंदू धर्म का...

शत्रुघ्न सिन्हा अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और उनके लिए सबके सामने खड़े होते हैं। अब एक्टर ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा का सपोर्ट करते हुए मुकेश खन्ना को जवाब दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को ही मुकेश खन्ना की क्लास लगाई थी जो उन्होंने एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे। सोनाक्षी के बाद अब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश को जवाब दिया है। उन्होंने बिना मुकेश का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी सवाल किया है कि उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है। इसके अलावा एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें अपने तीनों बच्चों पर गर्व है।

हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया

दरअसल, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बिना मुकेश का नाम लिए बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को काफी दिक्कत है कि सोनाक्षी ने रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था। पहली बात तो इस इंसान को रामायण से संबंधित चीजों में एक्सपर्ट होने के लिए क्या योग्य बनाता है? दूसरी बात उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है।'

सोनाक्षी को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

शत्रुघ्न आगे बोले, 'मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी खुद से स्टार बनी हैं। मुझे उसे लॉन्च नहीं करना पड़ा। वह मेरी बेटी हैं और हर पिता की तरह मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं देने का मतलब यह नहीं कि वह अच्छी हिंदु नहीं हैं। उन्हें किसी के अप्रूव सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

बता दें कि शत्रुघ्न का अपनी पर्सनल लाइफ में रामायण से काफी कनेक्शन है। उन्होंने अपने दोनों बेटे का नाम लव और कुश रखा है। इसके अलावा उन्होंने अपने घर का नाम भी रामायण रखा है।

क्या बोले थे मुकेश

बता दें कि जब केबीसी में सोनाक्षी से पूछा गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे तो वह जवाब नहीं दे पाई थीं। इसके बाद सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया गया था। तब मुकेश ने कहा था, इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है। उन्होंने अपने बच्चों को क्या सिखाया है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें