उर्फी जावेद से मिलने पहुंची सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी
- सामंथा रुथ प्रभु ने हाल में उर्फी जावेद से मिलने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। दोनों लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को सपोर्ट कर रही थीं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेज सामंथा रुथ प्रभु और उर्फी जावेद की मुलाकात आखिरकार हो हो ही गई। दोनों पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट में मिलीं। यह मुलाकात दोनों के लिए बेहद खास रही, जिसका जश्न उन्होंने सोशल मीडिया पर भी मनाया। एक्ट्रेस ने इस मुलाकर की ब्लर तस्वीर शेयर की है जिसमें इन्हें साथ देखा जा सकता है। इस मौके पर सामंथा अपनी करीबी दोस्त और फैशन डिज़ाइनर क्रेशा बजाज के साथ पहुंची थीं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं।
उर्फी ने इस खास मौके की एक ब्लर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ब्लर तस्वीर, लेकिन फेवरेट गर्ल्स” एक्ट्रेस ने सामंथा और क्रेशा को टैग भी किया। इस पर रिएक्शन देते हुए सामंथा ने तस्वीर को री-पोस्ट किया और लिखा, "उर्फी, आखिरकार मैं तुमसे मिल ली"। इस ऑनलाइन बातचीत ने उनके फैंस को भी एक्साइटेड कर दिया, क्योंकि दोनों एक्टर्स लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट और सराहना करते देखे गए हैं।
बता दें, सामंथा हमेशा से उर्फी की बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल फैशन चॉइसेस की तारीफ करती रही हैं। उन्होंने कई बार उर्फी के अनोखे लुक्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए और उन्हें खुलकर सपोर्ट भी किया।
इस साल की शुरुआत में, जब सामंथा ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने उनके लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में उर्फी ने कहा, "हाय सामंथा, मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं! मुझे बहुत खुशी है कि आपने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। मुझे लगता है कि आप एक सच्ची 'गर्ल्स गर्ल' हैं। हालांकि हम कभी नहीं मिले, लेकिन क्रेशा मुझे हमेशा आपके बारे में बताती रहती हैं। आप सच में एक अद्भुत इंसान हैं!"
सामंथा के काम की बात करें तो उन्हें को हाल ही में राज और डीके की प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल में वरुण धवन के साथ देखा गया था। उनकी पिछली फिल्म खुशी (2023) थी, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। फिलहाल, वह राज और डीके की ही एक नई फिल्म रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम की शूटिंग में बिजी हैं।
वहीं, उर्फी जावेद हाल ही में प्राइम वीडियो के रियलिटी शो Follow Kar Lo Yaar में नजर आई थीं, जिसमें उनकी ज़िंदगी की झलक, खासतौर पर उनकी मां और बहनों के साथ उनके रिश्तों को दिखाया गया। इस शो को ऑडियंस ने पसंद किया अब उन्हें कई नए प्रोजेक्ट में देखे जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।