Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRekha Repeats Her Saree Which She Wore For Amitabh Bachchan Movie Black Premiere 20 Years Ago

कपूर खानदान के फंक्शन में 20 साल साड़ी पहने दिखीं रेखा, अमिताभ बच्चन से है स्पेशल कनेक्शन

रेखा को फैशन आइकॉन कहा जाता है। आज भी इस उम्र में वह अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से यंग एक्टर्स तक को पछाड़ देती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
कपूर खानदान के फंक्शन में 20 साल साड़ी पहने दिखीं रेखा, अमिताभ बच्चन से है स्पेशल कनेक्शन

रेखा को स्टाइल आइकन और फैशन इंस्टा के लिए पहचाना जाता है। वह आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी कई दशकों पहले थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। हाल ही में रेखा अदार जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वही साड़ी पहनी जो 20 साल पहले अमिताभ बच्चन के ब्लैक प्रीमियर में पहनी हुई थी।

ब्लैक के प्रीमियर में पहनी थी साड़ी

शादी में कई स्टार्स पहुंचे थे, लेकिन रेखा ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। साड़ी का बॉर्डर गोल्डन और वाइब्रेंट पिंक था। यही साड़ी अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक के प्रीमियर के दौरान भी रेखा ने पहनी थी।

थोड़े चेंज करके पहनी साड़ी

शादी समारोह के दौरान रेखा ने अपने बालों में गजरा भी लगा रखा था जो उनकी ब्यूटी पर चार-चांद लगा रहा था। रेखा ने इस दौरान हैवी ज्वेलरी भी कैरी की हुई थी। वहीं, ब्लैक के प्रीमियर के दौरान उन्होंने खुद को काफी सिंपल रखा था, लेकिन इस शादी में उन्होंने साड़ी के अलावा भी काफी चीजें कैरी की हुई थीं।

वेडिंग में कई जाने-पहचाने गेस्ट्स को बुलाया गया था। इसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणबीर, आलिया भट्ट भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। वहीं, टीना अंबानी, अनिल, श्लोका, आकाश अंबानी, सुहाना, गौरी जैसे सेलिब्रिटी भी शादी का हिस्सा बने। करीना ने शादी में रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जबकि बाल खुले हुए थे। आलिया ने शिमर पीच कलर की साड़ी पहन रखी थी। अलेखा ने सब्यसाची का लहंगा शादी में पहना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें