रकुल प्रीत सिंह को मिला प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद, बोलीं- यह हमारी शादी की दैवीय शुरुआत
- Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में गोवा में समंदर किनारे की खूबसूरत लोकेशन पर शादी कर ली थी। हालांकि वर्क फ्रंट को ध्यान में रखते हुए अभी कपल ने कहीं घूमने नहीं जाकर काम पर फोकस करने का फैसला किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को राम नगरी अयोध्या से 'प्रसादम' के रूप में आया रामलला का आशीर्वाद मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कपल ने 21 फरवरी को गोवा में रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली थी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। रकुल प्रीत सिंह ने शादी के बाद हाल ही में अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने ससुराल वालों के लिए हलवा तैयार किया था। अब अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ताजा फोटो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अयोध्या के राम मंदिर से प्रभु श्रीराम का प्रसादम मिला है जो उनके लिए सौभाग्य की बात है।
नहीं रहा रकुल प्रीत की खुशी का ठिकाना
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारी शादी के बाद अयोध्या से आया प्रसादम पाकर खुद को इतनी ज्यादा सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि जिसकी कोई तुलना नहीं है। सचमुच यह हमारे सफर की एक दैवीय शुरुआत है।" रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया है कि उन्हें राम मंदिर से प्रसाद में क्या-क्या मिला है। इस बॉक्स में प्रसाद के अलावा राम मंदिर का एक छोटा सा मॉडल, चांदी का सिक्का और एक छोटी सी किताब भी मिली है।
कपल ने पोस्टपोन किया अपना हनीमून
रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी इंडस्ट्री के कुछ पॉपुलर इवेंट्स में रही। गोवा के एक आलीशान होटल में बारातियों को ठहराया गया और गोवा में समंदर किनारे की खूबसूरत लोकेशन पर सारे रीति-रिवाज पूरे करते हुए रकुल और जैकी एक दूसरे के हो गए। वर्क फ्रंट और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए हनीमून का प्रोग्राम कपल ने अभी फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया था और काम पर जल्द ही वापसी कर ली।
फिल्म की रिलीज के बाद होगा हनीमून
मालूम हो कि ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'फिल्म बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने जा रही है। कपल ने इस फिल्म की रिलीज के बाद हनीमून पर जाने का फैसला किया है। बात करें कपल की शादी में आए मेहमानों की तो इस लिस्ट में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और ईशा देओल जैसे तमाम बड़े नाम शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।