Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajkummar Rao Wife Patralekhaa Recalls Getting Rejected Pyaar Ka Punchnama 2 Says That Was Not Cool

राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा ने प्यार का पंचनामा 2 का दिया था ऑडिशन, कहा- मेरे मुंह पर मुझे…

  • साल 2015 में प्यार का पंचनामा 2 रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने ऑडिशन दिया था। हालांकि, उन्हें ये रोल नहीं मिल पाया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल, इशिता राज शर्मा, ओमकार कपूर और सनी सिंह नजर आए थे। पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने भी ऑडिशन दिया था? पत्रलेखा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लव रंजन ने ऑडिशन के बाद कॉल किया और अपने ऑफिस में बुलाकर उनसे कहा कि वो फिल्म के लिए रिजेक्ट हो गई हैं। 

जब पत्रलेखा ने दिया प्यार का पंचनामा 2 का ऑडिशन

मैशेबल इंडिया के साथ खास बातचीत में पत्रलेखा ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रोल नहीं मिल पाया था। पत्रलेखा ने बताया, “ सिटी लाइट्स से पहले, मैंने प्यार का पंचनामा 2 का ऑडिशन दिया था। लव सर ऑडिशन ले रहे थे, और उनके ऑडिशन हमेशा बड़े होते हैं। वहां पर नुसरत, कार्तिक, ओमकार, सनी और बाकी लड़कियां थीं। इनमें से तीन-चार लड़कियों को रोल मिल गया था, और उन्हें दो और नए चेहरे चाहिए थे। मैनें ऑडिशन दिया और लगा कि मुझे रोल मिल गया।"

क्या था पत्रलेखा का हाल

पत्रलेखा को उम्मीद थी कि उन्हें रोल मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि वो जिम में थीं और उन्हें फोन आया। पत्रलेखा ने कहा, " मैं जिम में थी, और लव रंजन ने मुझे कॉल किया। फोन तब आता है जब आपको रोल मिल जाता है। उन्होंने मुझे अपने यहां बुलाया, और मैं बहुत खुश हो गई। मैनें नहाया, अपने सबसे अच्छे कपड़े पहने और उनके ऑफिस के लिए निकल गई।"

पत्रलेखा ने की लव रंजन की तारीफ

पत्रलेखा ने बताया, "उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा, और वहां पर कोई नहीं था। मेरे दिमाग में था कि वो मुझे अब गुड न्यूज देंगे और लोग फिर मेरे लिए फूल, चॉकलेट्स और केक लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि यार, ये जाने दे। उस वक्त मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ था। मैनें सोचा कि वो मुझे कॉल करके, मेरे मुंह पर मुझे कैसे मना कर सकते हैं। वो ठीक नहीं था।"

हालांकि, बातचीत के दौरान पत्रलेखा ने लव रंजन की तारीफ की। उन्होंने बताया कि लव रंजन ने मुझे बाद में अपने ऑफिस में बुलाया और कहा, "बेटा नहीं हो पाया, लेकिन हम आगे काम करेंगे ना। वो मेरे लिए बहुत था।" शायद, इसलिए मुझे वाइल्ड-वाइल्ड पंजाब मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें