राजकुमार राव ने शादी में क्यों पत्नी से लगवाया सिंदूर, बोले- फेरों में कुछ वचन से नहीं थे सहमत
राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पत्रलेखा ने राजकुमार को सिंदूर लगाया था। इस वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद किया था और दोनों पर खूब प्यार लुटाया था।
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में शादी की थी। दोनों की शादी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। एक वीडियो जो सबसे ज्यादा पसंद किया गया था वो था जब पत्रलेखा ने राजकुमार के सिंदूर भरा था जो आम तौर पर लड़का, लड़की की मांग भरता है। अब राजकुमार ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।
पत्रलेखा ने राजकुमार को क्यों लगाया सिंदूर
बरखा दत्त से बात करते हुए राजकुमार ने कहा, 'मुझे लगा कि क्यों सिर्फ वह सिंदूर लगाएं और मंगलसूत्र या फिर चूड़ा पहनें। मुझे लगा उन्हें इतना कुछ करना है तो मैं क्या करने वाला हूं? मैंने सिर्फ रिंग पहनी थी। मैंने पत्रलेखा को कहा कि तुम्हें भी मुझे सिंदूर लगाना चाहिए। ये बराबरी में होना चाहिए।'
राजकुमार से फिर पत्रलेखा के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगा उन्हें अच्छा लगा। वो मोमेंट बाद में बहुत बड़ा हो गया, लेकिन उस समय हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन मैं खुश हूं कि इस चीज ने कई लोगों का दिल छुआ।'
शादी के कुछ वचन से नहीं थे सहमत
अपने फेरों को लेकर राजकुमार ने कहा, 'हमारे फेरों के दौरान भी हम जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या कह रहे हैं? हमने उनसे हर मंत्र का मतलब पूछा। हम कुछ वचन से कम्फर्टेबल नहीं थे जो पत्रलेखा को लेने थे जैसे एक वचन था कि वह मुझपर गुस्सा नहीं हो सकती हैं और मैंने कहा ऐसा नहीं हो सकता। यह तो वैलिड ही नहीं है।'
बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा ने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2021 में शादी की थी। दोनों साथ में साल 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट्स में काम कर चुके हैं। लास्ट राजकुमार फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।